विवाह के कार्ड पर उपहार से बचने का अनुरोध करना आम बात है लेकिन हैदराबाद शहर के 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी शादी का ऐसा कार्ड छपवाया है जिस पर मेहमानों से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करने की अपील की गई है।
मुकेश राव यांदे कट्टर मोदी समर्थक हैं। उन्होंने अपने मेहमानों से अनुरोध किया है कि वे महंगे उपहारों से परहेज करें और इसके बजाय दम्पति को उपहार के तौर पर आगामी आम चुनाव में मोदी के लिए वोट करें।
तेलंगाना के रहने वाले राव ने अपनी शादी के कार्ड पर एक मैसेज भी प्रिंट कराया है। जिसमें लिखा है, "2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए वोट ही हमारा उपहार है।" इस मैसेज के दोनों ओर कमल का फूल भी प्रिंट कराया गया है।
21 फरवरी को होने वाले विवाह का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यांदे एक सरकारी कर्मचारी हैं और जब उन्होंने यह संदेश मुद्रित करने का सबसे पहले विचार किया तो उन्हें अपनी होने वाली पत्नी के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा। यद्यपि वह उन्हें इसके लिए मनाने में सफल रहे।
तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन (टीएस जेनको) में असिस्टेंट इंजीनियर का काम करने वाले राव की शादी 21 फरवरी को होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक राव को मोदी भक्त कहे जाने पर भी कोई परेशानी नहीं है।
राव का कहना है, "हम अपने रोजमर्रा के काम में काफी व्यस्त रहते हैं और समय निकाल कर देश के लिए कुछ करना मुश्किल है। कम से कम हम मोदी का समर्थन तो कर ही सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा,"इसलिए मैंने फैसला लिया कि शादी के आमंत्रण कार्ड में मोदी के लिए वोट का अनुरोध करूंगा।" उनका कहना है कि उन्हें इस बात का भी पता है कि कई लोगों को ये आइडिया पसंद नहीं आएगा कि शादी के कार्ड का मोदी के कैंपेन के लिए इस्तेमाल हो रहा है।
राव ने कहा, "मुझे पता है मोदी का विरोध करने वाले बहुत से लोग हैं। लेकिन मैं हर शनिवार को तीन घंटे के लिए अपने कार्यालय के कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वच्छ भारत जैसी उनकी पहल का समर्थन करता हूं।"
राव को इस काम के लिए अपने परिवार के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन बावजूद इसके वह अपनी बात पर दृढ़ रहे। उन्होंने बाताया, "मैंने उन्हें मना लिया। यह मेरा तरीका है नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन को दर्शाने का और आने वाले चुनावों के लिए समर्थन प्राप्त करने का।"
यांदे ने इस अपील के साथ अपने विवाह के कुल 600 कार्ड छपवाये हैं और उन्होंने उन्हें अपने रिश्तेदारों और मित्रों में वितरित करना भी शुरू कर दिया है।
दिलचस्प बात ये है कि राव ने राज्य के हालिया विधानसभा चुनावों में तेलंगाना राष्ट्र समिति का समर्थन किया था। लेकिन केंद्र में मोदी दोबारा सत्ता में आएं राव यही चाहते हैं। उनका मानना है कि मोदी के शासन में देश सुरक्षित है।
बता दें बीते महीने, सूरत में गुजराती दंपत्ति ने भी अपनी शादी का कार्ड खास तरह से डिजाइन कराया था। जिसमें एक पेज पर राफेल फाइटर जेट्स खरीदने के एनडीए सरकार के फैसले को सही ठहराया गया। इसके अलावा उन्होंने शादी के कार्ड में मेहमानों से 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी को वोट करने को भी कहा था।