हैदराबाद मेट्रो स्टेशनों की लिफ्ट्स में कपल्स की आपत्तिजनक वीडियो लीक होने से हड़कंप मच गया है. पिछले 24 घंटों में ऐसे तीन वीडियोज लीक हो चुके हैं. हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड कंट्रोल रूम से लिफ्ट्स से सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए हैं. सभी लिफ्ट्स में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं.
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो मेट्रो के कंट्रोल रूम से लिए गए हैं. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने वीडियो लीक की पुष्टि की है.
मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि लीक की जांच की जा रही है और लिफ्ट में इस तरह की हरकत न हो इसके लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे. मेट्रो की लिफ्ट में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
भरतनगर मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक कपल किस करता कैमरे में कैद हो गया. वहीं और कपल भी ऐसे ही अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं. लीक हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही कपल्स लिफ्ट में दाखिल होते हैं और जैसे ही गेट बंद होता है वे एक-दूसरे के करीब आकर अश्लील हरकतें करते हैं.
इस दौरान वे लिफ्ट को रोकने की कोशिश करते हैं और लिफ्ट का गेट बार-बार बंद करके उसे दोबारा ऊपर ले जाते हैं ताकि ज्यादा वक्त लिफ्ट में बिताया जा सके.
प्रवक्ता ने कहा, "हम वीडियोज लीक की जांच कर रहे हैं और लिफ्ट्स का दुरुपयोग रोकने के लिए निगरानी और बेहतर की जाएगी." दो वीडियोज में ऐसा लग रहा है कि कपल्स को लिफ्ट में सीसीटीवी होने का पता नहीं है. वहीं तीसरे वीडियो में कपल की नजर अचानक कैमरे पर पड़ी. गौरतलब है कि लिफ्ट्स बुजुर्गों और विकलांगों की सुविधा के लिए लगाई गई हैं ताकि उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी हो. लेकिन यह लव बर्ड्स का अड्डा बनती जा रही हैं.
लीक हुए दो वीडियो में कपल सीसीटीवी कैमरा से अनजान मालूम पड़ते हैं. लेकिन तीसरे वीडियो में ऐसा लगता है कि उन्हें कैमरे का पता होता है. मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लिफ्ट आमतौर पर बुजुर्ग और फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए होता है.
हैदराबाद में मेट्रो बनाने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के सीओओ अनिल सैनी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है अगर सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम के किसी व्यक्ति ने वीडियो इंटरनेट पर डाला होगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
वहीं, दिल्ली मेट्रो में भी कपल के निजी पलों के कई वीडियो सार्वजनिक होने के मामले सामने आ चुके हैं. एक बार तो कपल के वीडियो को पॉर्न साइट पर भी अपलोड कर दिया गया था.