अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने एक अमेरिकी अखबार पर बड़े आरोप लगाए हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स बेजोस का कहना है कि नेशनल एनक्वाइरर के वकील ने उनकी और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज की अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी और उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा है कि इस अखबार ने उनकी न्यूड तस्वीरों के लिए उनसे वसूली मांगी. बेजोस ने अपने ब्लॉग में लिखा है ईमेल का फुल टेक्स्ट पब्लिश किया है जिसे उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए भेजा गया था. ये मेल मैग्जीन की पेरेंट कंपनी अमेरिकन मीडिया इंक ने भेजा है.
अरबति बिजनेसमैन जेफ बेजोस ने No thank you Mr. Packer के नाम से एक ब्लॉग लिखा है. इसमें उन्होंने एएमआई पर इल्जाम लगाया है कि अखबार ने जेफ बेजोस से उनकी और सैनशेज की फोटोज जारी करने की बात कही है. इस ब्लॉग में उन्होंने एएमआई के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर डेलन हॉवार्ड का भी ईमेल जारी किया है. यह रिपोर्ट बेजोस और उनकी वाइफ मैकेंजी के तलाक के ऐलान के बाद पब्लिश की गई थी.
जेफ बेजोस ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'मेरे साथ कल कुछ अजीब हुआ . दरअसल मेरे लिए यह सिर्फ अजीब नहीं था? यह पहली बार था जब मैने किसी ऑफर के लिए मना किया है. या नेशनल एंक्वॉयरर के टॉप लेवल के लोग ऐसा सोचते थे. मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा सोचा, क्योंकि इसने इसे लिखित में जारी करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया.'
बेजोस ने एएमआई पर पत्रकारिता के विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बेजोस का कहना है कि वो नहीं चाहते कि उनकी निजी तस्वीरें प्रकाशित हों, लेकिन, वो एएमआई की ब्लैकमेलिंग, राजनीतिक पक्षपात, और भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होंगे. बेजोस ने कहा कि मैं इसके खिलाफ लड़ना पसंद करूँगा. फिर देखता हूं क्या होता है.
जेफ बेजोस और मैकेंजी के तलाक के ऐलान के बाद द नेशनल एंक्वॉयरर ने कहा था कि वो चार महीने से बेजोस की जांच कर रहे हैं. अखबार ने दावा किया कि उनके बास इस बात सबूत है कि बेजोस ने, ' मिस्ट्रेस को अपने 65 मिलियन डॉलर के प्राइवेट जेट में कहीं भेज दिया'. इस टैब्लॉयड और दूसरे पब्लिशर्स ने दूसरी महिला का नाम लौरेन सेनशेज बताया है जो फॉक्स की पूर्व एंकर हैं. बेजोस के प्राइवेट सिक्योरिटी कंस्ल्टेंट गेविन डे बेकर ने इस इस बात के लिए जांच शुरू कर दी कि बेजोस की जानकारियां एंक्वॉयरर को कौन लीक कर रहा है.
जेफ बेजोस ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि एएमआई ने उनसे फर्जी स्टेटमेंट की मांग की गई जिसमें वो कहें कि जेफ बेजोस के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर की गई एंक्वॉयरर की रिपोर्ट पॉलिटकली मोटिवेटेड नहीं थी. जेफ बेजोस ने एएमआई के अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप के साथ कनेक्शन की भी बात कही है. आपको बता दें कि जेफ बेजोस अमेरिकी अखबार दी वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं.
जेफ बेजोस ने ये भी कहा है कि इसका मतलब कुछ पावरफुल लोगों को दुश्मन बनाना भी था जिसमें अमेरिकी प्रेसिडेंट भी शामिल हैं जो एएमआई के हेड डेविड पेकर के दोस्त हैं.