-
ANI

शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एयरपोर्ट पर एक ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से प्लेन में सवार 2 पायलटों की मौत हो गई। इस प्लेन में दो ही पायलट सवार थे।

हादसे के वक्त दोनों प्लेन से पैराशूट के साथ कूद गए थे। एक पायलट की मौत प्लेन के मलबे पर गिरने से हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह तकरीबन 11.20 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ।

दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में काला धुआं फ़ैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।

एचएएल ने पुष्टि की है कि जेट ने कुछ तकनीकी त्रुटियां आने के चलते यह दुर्घटना हुई।