शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एयरपोर्ट पर एक ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से प्लेन में सवार 2 पायलटों की मौत हो गई। इस प्लेन में दो ही पायलट सवार थे।
हादसे के वक्त दोनों प्लेन से पैराशूट के साथ कूद गए थे। एक पायलट की मौत प्लेन के मलबे पर गिरने से हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
#UPDATE The other pilot who had also ejected has succumbed to injuries in hospital. Both were test pilots- Squadron leader Negi and Squadron leader Abrol. #Bengaluru https://t.co/WZYA5RzWSU
— ANI (@ANI) February 1, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह तकरीबन 11.20 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ।
दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में काला धुआं फ़ैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।
एचएएल ने पुष्टि की है कि जेट ने कुछ तकनीकी त्रुटियां आने के चलते यह दुर्घटना हुई।
Fighter crash in #HAL airport. Possible @IAF_MCC Mirage fighter. More details awaited. pic.twitter.com/iSeVWH1CKm
— nolan pinto (@nolanentreeo) 1 February 2019
Flight crashed at HAL Airport Yemlur this morning, pilots ejected safely! @HALHQBLR @tv9kannada #HAL pic.twitter.com/cQDUzNwkhN
— Endurance.. (@endurance0077) 1 February 2019