भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. स्वाइन फ्लू के कारण उनके सीने में इंफेक्शन हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी.
अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.'
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
इससे पहले पिछले साल फरवरी में बीजेपी अध्यक्ष बीमार पड़े थे और अपनी बेंग्लुरू की यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए थे.
दरअसल, कमजोरी और बुखार होने के बाद बुधवार रात 8.30 बजे शाह अचानक एम्स पहुंचे. जांच के दौरान पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत एडमिट कर लिया. बताया जा रहा है कि उन्हें अगले दो-तीन दिन तक एडमिट रखा जा सकता है.
अमित शाह के अचानक बीमार पड़ने के कारण पश्चिम बंगाल की यात्रा को टाला जा सकता है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट की ओर से रैली की अनुमति न मिलने के बाद बीजेपी ने जनसभा की रणनीति बनाई थी. इसके तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पांच जनसभाएं करनी है. पहली जनसभा 20 जनवरी को माल्दा जिले में है. इसके बाद 21 जनवरी को शाह बीरभूम के सूरी और पड़ोसी जिले झारग्राम, 22 जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में जनसभा करने वाले हैं.
बीते कुछ दिन बीजेपी नेताओं के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से बुरे चल रहे हैं. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता बीमार हैं. इन नेताओं में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद और नितिन गडकरी शामिल हैं. मनोहर पर्रिकर कैंसर से जूझ रहे हैं तो जेटली और सुषमा स्वराज का कि़डनी ट्रांसप्लांट हुआ था. बीते दिनों नितिन गडकरी शुगर लो होने के कारण बेहोश हो गए थे. बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सीने में दर्द के कारण एम्स में ही एडमिट कराया गया था. इसके अलावा बीमारी के कारण पिछले साल केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया था.