दक्षिणी चीन के गुआंगजो शहर में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां एक शख्स के कान से जिंदा छिपकली निकली है, जिसके बाद डॉक्टर समेत हर कोई चकित है. जिस शख्स के कान से जिंदा छिपकली निकली उसे कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि यह शख्स झपकी लेने के लिए लेटा था, इसी दौरान उसे कोई चीज अपने कान में जाती हुई महसूस हुई. इसके बाद उसे अपने कान में हल्का दर्द महससू होने लगा. हालांकि वह दर्द को मामूली समझकर उसे नजरअंदाज करता रहा.
जब दर्द ने भयंकर रूप ले लिया तब वह डॉक्टरों के पास गया. जब डॉक्टरों ने उसके कान की चांज की तो वो हैरान रह गए. इस शख्स के कान के अंदर जिंदा छिपकली थी, जिसने उसके कान का बुरा हाल कर दिया था. छिपकली ने शख्स के कान के परदे को चट कर दिया था, जिस कारण उसके कान और सिर में तेज दर्द हो रहा था.
डॉक्टरों ने बताया कि छिपकली कान में घुस तो गई, लेकिन उसे मुड़ने की जगह नहीं मिली जिस कारण वह कान से बाहर नहीं निकल पाई. छिपकली को कान से बाहर निकालने के लिए डॉक्टरों को एक जोखिम भरा ऑपरेशन करना पड़ा. छिपकली के बाहर निकलने के बाद शख्स को दर्द से राहत तो मिल गई है लेकिन उसके एक कान से सुनने की क्षमता खत्म हो चुकी है.