कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को महिला आयोग ने एक बयान के संबंध में नोटिस जारी किया है. बुधवार को राजस्थान में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री डर गए हैं और अपने बचाव के लिए उन्होंने महिला मंत्री को सामने कर दिया. राहुल के इस बयान पर केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी उनके बयान को अपमानजनक बताया था.
महिला आयोग ने राहुल गांधी के इस बयान को पुरुषवादी मानसिकता करार देते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा, राहुल गांधी महिला को कमजोर मानते हैं? उन्होंने जो बयान दिया वह निंदनीय, महिला के लिए अपमानजनक है. हमने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है कि बयान के पीछे उनकी क्या मंशा थी.
NCW chairperson Rekha Sharma: We've asked explanation from Rahul Gandhi for why he said what he said y'day in tweets. The statement was pathetic, sexist & misogynistic. That's why we've sent him a notice. He has to explain what does he mean when he is trying to talk low of women pic.twitter.com/v04TFieVZr
— ANI (@ANI) January 10, 2019
राहुल ने कहा था, 'राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी भाग गए और एक महिला... रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि मेरी रक्षा कीजिए. मैं खुद की रक्षा नहीं कर पा रहा हूं.' इसके बाद पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार देर शाम ट्वीट किया, 'बातें न घुमाइए, मर्द बनिए और मेरे सवालों को जवाब दीजिए.' इन्हीं दो टिप्पणियों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस किया है.
राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, 'टिप्पणी कतई महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक है तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान ज़ाहिर करती है.' महिला आयोग ने राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे थे. राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपना बचाव करने के लिए 'एक महिला' को आगे किया है. इसे मोदी ने देश में सभी महिलाओं का अपमान बताया. उधर, राहुल गांधी ने मोदी की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि 'महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है' और मोदी को राफेल से जुड़े उनके सवालों का जवाब देना चाहिए.'
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा, '56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए.' सीतारमण के संदर्भ में मोदी ने कहा, 'यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक महिला देश में पहली बार रक्षा मंत्री बनीं. इससे पूर्व, महाराष्ट्र के सोलापुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में रैलियों में कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मोदी ने अपने आप को चौकीदार बताया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंधेरे में भी गलत करने वालों को पकड़ सकता है.