प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारितअ नुपम खेर अभिनीत फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर जारी होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है और इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने फिल्म को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
वहीं, डॉक्टर मनमोहन सिंह ने फिल्म से जुड़े सवाल पर 'चुप्पी' साध ली है। महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने तल्ख लहजों में कहा कि फिल्म रिलीज होने से पहले वे इस मूवी को देखेंगे। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो इस फिल्म को देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने इस फिल्म को बीजेपी का गेम बताया है।
#WATCH Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh evades question on the film #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/IkYeNibGSj
— ANI (@ANI) December 28, 2018
वहीं, अनुपम खेर ने कहा है कि कांग्रेस जितना विरोध करेगी, उनकी फिल्म को उतना प्रचार मिलेगा। अब इस विवाद में अनुपम खेर ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगानी चाहिए।
इस फिल्म को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब सवाल पूछा गया तो वह बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। पुनिया ने कहा, 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर मूवी का ट्रेलर बीजेपी हैंडल से ट्वीट किया गया। यह बीजेपी का गेम है। वे (बीजेपी के नेता) जानते हैं कि पांच साल पूरे होने को हैं और उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। आम लोगों का ध्यान हटाने के लिए वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।'
PL Punia, Congress MP on #TheAccidentalPrimeMinister trailer tweeted from BJP handle: This is a BJP game, they know 5 years are about to complete and they have nothing to show to the people so they are using these tactics to divert attention. pic.twitter.com/Vcc7mkYfo9
— ANI (@ANI) December 28, 2018
दूसरी तरफ, बीजेपी के ट्विटर हैंडल से फिल्म के ऑफिशल ट्रेलर के विडियो को ट्वीट करने का केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बचाव किया है। उन्होंने कांग्रेस पर ही सवाल दागा, 'क्या हम किसी फिल्म को शुभकामनाएं भी नहीं दे सकते? कांग्रेस सबके लिए आजादी की बात करती है तो वह इस आजादी पर अब सवाल क्यों उठा रही है?'
I&B Minister Rajyavardhan Singh Rathore on #TheAccidentalPrimeMinister trailer tweeted from BJP handle: Can’t we extend our wishes for a film? Congress has been all for freedom, why is it questioning that freedom now? pic.twitter.com/09KIwguFYz
— ANI (@ANI) December 28, 2018
बता दें कि 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म प्रधानमंत्री दफ्तर के पूर्व सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होनी है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटील ने फिल्म निर्माताओं को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि रिलीज के पहले फिल्म उन लोगों को दिखाई जाए। अगर फिल्म के कुछ सीन तथ्यात्मक रूप से गलत पाए गए तो उन्हें फिल्म से हटाना होगा।
उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो इस फिल्म को देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माताओं ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो वह फिल्म के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर करेंगे।
सत्यजीत ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इसके जरिए कांग्रेस की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। फिल्म को बिना उनके जिम्मेदार लोगों को दिखाए हुए रिलीज की गई तो उनके पास इसे रोकने के दूसरे रास्ते भी हैं। अगर उन लोगों ने वे रास्ते चुने तो इसकी पूरी जिम्मेदारी फिल्म निर्माताओं की ही होगी।
इस फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले ऐक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि इसके खिलाफ जितना प्रदर्शन होगा फिल्म को उतना प्रचार मिलेगा। अनुपम खेर ने ट्रेलर के बाद उपजे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम तथ्यों को बदल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, 'किताब उस शख्स द्वारा लिखी गई जो उस समय पीएम के काफी करीब थे। या तो इस किताब को इग्नोर किया गया या लोग उस समय इसे भूल गए। ऐसे में अब यह बवाल क्यों?'
Anupam Kher: More they protest, more publicity they will give to the film. The book has been out since 2014, no protests were held since then, so the film is based on that. #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/VyCGKTZWJ0
— ANI (@ANI) December 28, 2018
इस मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है। इन आरोपों के बीच खेर ने एएनआई को एक इंटरव्यू देकर अपनी बात रखी है। अनुपम खेर ने कहा, 'वे जितन प्रदर्शन करेंगे, फिल्म को उतना ही प्रचार देंगे। हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्होंने बोला था।'
Anupam Kher on Maharashtra Youth Congress objecting to #TheAccidentalPrimeMinister: Haal hi main Rahul Gandhi ji ka tweet padha tha, jisme freedom of expression pe unhone bola tha, toh I think unko daatna chahiye un logon ko ki aap ghalat baat kar rahe ho. pic.twitter.com/csT0mWFtb3
— ANI (@ANI) December 28, 2018
खेर ने कहा कि राहुल को फिल्म का विरोध कर रहे अपने लोगों को डांटना चाहिए कि वे गलत कर रहे हैं। खेर ने तंज कसते हुए कहा, 'उनके (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिए। आपको फिल्म देखने के लिए लोगों को भेजना चाहिए क्योंकि इसमें 'मैं देश को बेचूंगा'? जैसे डायलॉग हैं जिनसे लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह जी।'
Anupam Kher on #TheAccidentalPrimeMinister: Un ke (Congress) neta pe film bani hai, they should be happy, aapko bheed lekar bhejni chahiye film dekhne ke liye, kyunki dialogues hain usme jaise ki “ main desh ko bechunga?” jis se lagta hai ki kitne mahaan hain Manmohan Singh Ji pic.twitter.com/N7YZ7SN5D6
— ANI (@ANI) December 28, 2018
'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आए हैं। पत्रकार संजय बारू 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे और उन्हीं की किताब पर यह फिल्म बनी है। फिल्म में सोनिया गांधी के किरदार में हैं अभिनेत्री सुजैन बर्नट। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मनमोहन सरकार में गांधी परिवार का दखल होता था। इसमें मनमोहन सिंह द्वारा लिए गए फैसलों को भी दिखाया गया है।