राहुल द्रविड़ के रिटायर होने के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर ना सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि कंगारू गेंदबाजों की सारी रणनीति भी उनके आगे धरी की धरी रह गई.
पहले दिन अर्धशतक जड़ने वाले पुजारा दूसरे दिन भी अंगद की तरह की तरह क्रीज पर डटे रहे. पुजारा ने 114वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लॉयन पर चौका मार टेस्ट में अपना 17वां शतक पूरा किया. ये ऑस्ट्रेलिया में पुजारा का दूसरा टेस्ट शतक है.
इसी के साथ पुजारा टेस्ट में शतकों के मामलों में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. सौरव के टेस्ट में 16 शतक हैं. पुजारा ने टेस्ट में शतकों के मामले में भारत के वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली. लक्ष्मण के भी टेस्ट में 17 शतक हैं.
पुजारा ने 280 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले. पुजारा की ओर से शतक पूरा करने में ली गई यह सबसे ज्यादा गेंदें रहीं. इससे पहले उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 248 गेंदों पर शतक पूरा किया था.
वहीं, पुजारा भारत के लिए सबसे धीमा टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले रवि शास्त्री ने 1992 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 307 गेंदों में टेस्ट शतक जड़ा था. जबकि सुनील गावस्कर ने 1985 में एडिलेड में 286 गेंदों में अपने टेस्ट सेंचुरी लगाई थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पुजारा का चौथा शतक है तो वहीं, सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है. यह पहली बार है जब एशिया के बाहर चेतेश्वर पुजारा ने एक सीरीज में दो शतक जड़े हैं. यह उनका 17वां टेस्ट शतक है. इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है. पहला शतक एडिलेड में जड़ा था, जहां भारत ने 31 रनों से जीत हासिल की थी. 'घर' से दूर यह पुजारा की साल में तीसरी सेंचुरी है.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में 'घर' से दूर टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में 7 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस रिकॉर्ड में पुजारा तीसरे नंबर हैं, तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पह हैं. पुजारा अधिकतम कंवर्जन रेट के मामले में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर हैं.
रिकॉर्ड्स की इसी फेहरिस्त में उन्होंने विराट कोहली के साथ 150 रनों की साझेदारी की, जो टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर है. इस रिकॉर्ड लिस्ट में भी मेलबर्न ग्राउंड पर 150 की साझेदारी के साथ भारत तीसरे नंबर पर है.