-
Twitter / @ANI

झारखंड के चाईबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार, 2 दिसंबर को कहा कि देश के सभी घुसपैठियों को वर्ष 2024 तक राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करके चुन-चुन कर देश से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा आपको घुसपैठिया के लिए बड़ा दर्द होता है, क्या ये घुसपैठिए आपके चचेरे भाई लगते हैं।

शाह ने कहा, ये राहुल बाबा के दिल की बात है। वे पूछते हैं एनआरसी क्यों ला रहे हो? येे लोग कहां जाएंगे, क्या खाएंगे? क्यूं भाई ये आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? 2024 के पहले देश से एक-एक घुसपैठिया को चुन-चुन कर बीजेपी सरकार निकालने वाली है। शाह ने राम मंदिर के मुद्दे और धारा 370 को हटाने के लिए 70 साल तक लटकाये रखने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

शाह ने चाईबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "2024 तक सभी घुसपैठियों को एनआरसी लागू करके देश से बाहर निकाल दिया जाएगा। झारखंड के लोग घुसपैठियों को बाहर फेंकना चाहते हैं, प्रत्येक घुसपैठिये को बाहर निकाला जाएगा। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है और हम एनआरसी को लागू करेंगे।''

उन्होंने कहा कि "राष्ट्रीय मुद्दे झारखंड के लोगों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। राज्य के कई जवान सीमाओं पर देश की रक्षा करने वालों में शामिल हैं।"

यूपीए सरकार के दस साल के दौरान, पाकिस्तान से कोई भी भारत में घुस आरा और देश में धमाकों को अंजाम देता। जवानों का सिर कलम कर दिया गया। बीजेपी सरकार के नेतृत्व में उरी और पुलवामा हमलों के बाद पाकिस्तान में घुसकर और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके बदला लिया गया था। - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं आज, राहुल गांधी यहां पर हैं उनको चैलेंज देने आया हूं कि राहुल बाबा आपके 55 साल का शासन और हमारे पांच साल का शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ। हमनें पांच साल के अंदर एक प्रकार से विकास की गंगा को आदिवासी, पिछड़े समाज के घर में पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने देवधर में एम्स बनाया, देवधर, बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनवाए, रांची में कैंसर अस्पताल बनाया, हजारीबाग-पलामू और दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 20 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया।

-
IANS

अमित शाह ने कहा कि पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार और रघुवर सरकार ने झारखंड के अंदर से नक्सलवाद को उखाड़ के यहां विकास का रास्ता प्रशस्त करने का काम किया। विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि जो पार्टियां टिकट बांटने में खरीद-फरोख्त करती हो, आदिवासियों का शोषण करती हो, झारखंड की रचना की विरोधी हों, अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार करती हों, उन पार्टियों को वोट देकर झारखंड का विकास नहीं हो सकता।

उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन करने के लिये भी आलोचना की। शाह ने कहा, 'जब भाजपा और गुरु जी (झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन) अलग झारखंड के लिये प्रदर्शन कर रहे थे तब कांग्रेस ने इस मांग का विरोध किया था और राज्य के युवकों पर गोलियां चलवाई थीं। मैं हेमंत जी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिये उन्हें किस बात ने प्रेरित किया।'