-
ANI

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण हरियाणा के झज्जर में सोमवार सुबह सुबह एक फ्लाईओवर पर एक के बाद एक 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस घटना में छह महिलाओं समेत कुल आठ लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

सभी घायलों को रोहतक के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से ही हाईवे पर बचाव कार्य चल रहा है और वाहनों को हटाया जा रहा है. ये हादसा नेशनल हाईवे 71 पर हुआ.

हरियाणा सरकार ने इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार की तरफ से मृतकों को दो-दो लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के तापमान में काफी गिरावट पाई गई थी. सुबह राजधानी का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था. इसके अलावा सुबह-सुबह कोहरे के कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

-
ANI

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के इलाकों में काफी घना कोहरा था. इस दौरान कई इलाकों में विजिबिलटी 500 मीटर से भी कम मापी गई थी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों में ऐसे ही घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.

सिर्फ कोहरा नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धुंध का कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी में ठंड के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिली है.