आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स की मालिक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की पहली महिला भारतीय सदस्य नीता अंबानी को टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स और जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स के साथ 2020 के लिये खेलों में दस सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है।
खेल व्यवसाय के नेटवर्क आईस्पोर्ट्सकनेक्ट ने 2020 के लिये प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है। इसमें कहा गया है, ''शुरू में इसमें 25 महिलाओं को चुना गया था जिसे हमारे पैनल में शामिल विशेषज्ञों की राय के बाद दस कर दिया गया।''
इसके अनुसार, ''अंबानी की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनी तथा देश के विभिन्न खेलों की कई अन्य खेल परियोजनाओं में शामिल है।''
इस सूची में नीता अंबानी के अलावा टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका, जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, फुटबालर मेगान रैपिनो, फार्मूला वन की विपणन एवं संचार निदेशक एली नोर्मन, डब्ल्यूएनबीए की कमिश्नर कैथी इंगलबर्ट, फीफा महासचिव फातमा समोरा, स्पेशल ओलंपिक की सीईओ मेरी डेविस और ईसीबी की प्रबंध निदेशक महिला क्रिकेट क्लेरी कोनोर शामिल हैं।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.