दिल्ली विधानसभा को सम्बोधित करते सीएम अरविन्द केजरीवाल.
दिल्ली विधानसभा को सम्बोधित करते सीएम अरविन्द केजरीवाल.एएनआई

दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन सदन ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी. विशेष सत्र के अंतिम सदन की कार्यवाही में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना वक्तव्य देते हुए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो केंद्र और उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार द्वारा किये जाने वाला कोई भी काम नहीं रोक पाते.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सदन में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली को पूर्व राज्य के दर्जे की मंजूरी मिल जायेगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली का प्रत्येक वोट आपके पक्ष में पड़े और हम आपके लिये प्रचार भी करेंगे."

इसके आगे बीजेपी को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता तो दिल्ली की जनता कहेगी 'बीजेपी दिल्ली छोड़े'.

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए आहूत किया गया तीन दिसवीय विशेष सत्र बाद में चार दिवसीय में तब्दील कर दिया गया था.