अपनी राय को बेबाकी से दुनिया के सामने रखने के लिए जाने जाने वाले केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए एक साक्षात्कार में हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
नितिन गडकरी ने बुधवार को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष के प्रस्तावित 'महागठबंधन' का परिहास उड़ाते हुए कहा कि यह कमजोरों की एकजुटता है और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके अलावा गडकरी ने अगले लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि नहीं कोई चांस ही नहीं है. मैं अभी जहां पर हूं, वहां पर खुश हूं.
"No there is no chance. I am happy where I am right now", said Union Minister Nitin Gadkari while responding to a question on probability of him becoming Prime Ministerial candidate face in the 2019 elections, replacing PM Narendra Modi
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2018
Read @ANI story | https://t.co/pxaP1yc8Td pic.twitter.com/sfvS4qaG7J
उन्होंने कहा, ''महागठबंधन उन लोगों का गठबंधन है जो एनीमिक, कमजोर और हारे हुए हैं. ये लोग हैं जिन्होंने कभी एक दूसरे को 'नमस्कार' नहीं कहा, एक दूसरे को देखकर कभी मुस्कराए नहीं या एक दूसरे के साथ चाय तक नहीं पी.''
Union Min Nitin Gadkari: Politics is game of compromises&limitations. When a party knows they can't defeat a party,they form alliance. An alliance isn't formed with happiness;it's due to helplessness. It's fear of Modi ji&BJP that parties who avoided each other are now embracing pic.twitter.com/KF1qc2zSUA
— ANI (@ANI) December 21, 2018
बीजेपी नेता ने कहा, ''इसका श्रेय पीएम मोदी और बीजेपी को जाता है कि ये पार्टियां अब दोस्त बन गई हैं.'' गडकरी ने अपने तर्क को मजबूती प्रदान करते हुए कहा कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती चिर प्रतिद्वंद्वी हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी के बीच अंतर बहुत कम था. उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनावों के परिणामों पर मत जाइए. हम लोकसभा चुनाव दोबारा जीतेंगे. हम अच्छा बहुमत हासिल करेंगे और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.''
Union Min Nitin Gadkari on BJP’s defeat in assembly polls in 3 states: I don’t see it as defeat as there was marginal difference in no. of seats b/w BJP&Congress. Whatever were loopholes,we’ll work on them for the upcoming LS elections. We'll win the polls&Modiji will be PM again pic.twitter.com/2nvcZxJABg
— ANI (@ANI) December 21, 2018
पीएम पद का प्रत्याशी बनाये जाने की अटकलों को टालते हुए ग़डकरी ने कहा, 'इस बात की कोई संभावना नहीं है. मैं फिलहाल जहां हूं, वहां खुश हूं. पहले मुझे गंगा का काम पूरा करना है, चारधाम और अन्य स्थानों के लिए बेहतर रोड बनाना मेरी प्राथमिकता है. मैं इन कामों को करने में खुश हूं और इन्हें जल्द पूरा करना चाहता हूं.'
अरुणाचल प्रदेश में 9,533 करोड़ रुपये के हाईवे प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन कर लौट रहे गडकरी ने कहा कि पिछली सरकारों ने पूर्वोत्तर क्षेत्रों को लगातार नजरअंदाज किया था.
बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों की बाबत गडकरी ने कहा, 'पार्टी में प्रवक्ता हैं, जिन्हें आधिकारिक रूप से पक्ष रखने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो मीडिया से जब भी बात करते हैं तो विवाद होता है. किसी को भी इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. इससे पार्टी की छवि पर विपरीत असर होता है.'
Union Min Nitin Gadkari: There's a spokesperson who has responsibility to speak for party officially, but there are a few ppl in party(BJP) who when they speak to media,stir controversy. One shouldn't speak such things that lead to controversy; it adversely affects party's image. pic.twitter.com/YfKNkcuFVv
— ANI (@ANI) December 21, 2018
बीजेपी पर अक्सर निशाना साधने वाली सहयोगी शिवसेना को लेकर एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच वैसे ही संबंध हैं जैसे उस समय थे जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.
उन्होंने कहा, ''मराठी में एक कहावत है ''तुझे माझे जामेना, तुझ्या वाचुन करामेना.'' यानी हम ना तो साथ में आते हैं और ना ही अलग हो सकते. महाराष्ट्र के हित में, मराठी भाषी जनता और देश के हित में गठबंधन हम दोनों के लिए लाभकारी है.''