2019 में आने वाले आईफोन में तीन कैमरे होंगे
2019 में आने वाले आईफोन में तीन कैमरे होंगेआईड्रॉपन्यूज़

 ऐप्पल के आईफोन से जुड़ी कोई भी खबर हमेशा से ही रोमांचक होती है. एक तरफ जहां प्रशंसक बेहद उत्सुकता से 2018 के माॅडल का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अगले वर्ष की नई खोज को लेकर एक बेहद चैंकाने वाली खबर सामने आई है.

यूआंटा सिक्योरिटीज के शोधकर्ता जेफ पू के एक नोट के अनुसार ऐप्पल अगले साल सामने आने वाले आईफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप को अपनाने की योजना बना रहा है. इस बारे में और कोई जानकारी दिये बिना ताईपेई टाईम्स ने बताया है कि 2019 में सामने आने वाले आईफोन के कम से कम एक माॅडल में तीन कैमरा होंगे और स्वाभाविक रूप से यह उच्चतम संस्करण होगा.

चूंकि 2019 के आईफोन को लेकर कोई भी जानकारी इस समय काफी दुर्लभ है, पिछले महीने ही इकाॅनाॅमिक डेली न्यूज ने भी कुछ इसी तरह की योजनाओं के बारे में एक खुफिया जानकारी साझा की थी. रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल के ट्रिपल कैमरा वाले आईफोन में 5एक्स जूम क्षमता वाला 6पी लेंस डिजाइन होगा और एक कैमरा कम से कम 12 एमपी का होगा.

अगर इन रपटों को सटीक माना जाए तो ऐसा पहली बार होगा कि आईफोन में ट्रिपल-लेंस वाला कैमरा होगा. अफवाहों की मानें तो तीसरा लेंस 3एक्स आॅप्टिकल जूम सक्षम होगा, जो कंपनी की एक और पहल है. 3एक्स जूम फंक्शन की सहायता से फोटो की गुणवत्ता को बिना कोई समझौता किये उसे तीन गुणा तक बड़ा किया जा सकेगा.

इस परिप्रेक्ष्य में देखों तो मौजूदा आईफोन, आईफोन 7प्लस, आईफोन 8प्लस और आईफोन एक्स 2 एक्स आॅप्टिकल जूम से लैस हैं. अगले वर्ष के आईफोन के कैमरे में अपग्रेड को निःसंदेह प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा पसंद किया जाएगा और यह ऐप्पल द्वारा प्रतियोगिता से खुद को आगे रखने का एक और तरीका माना जा रहा है.

हालांकि ऐप्पल को समय के साथ इतनी जल्दी बदलते देखना काफी सुखद अनुभव है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत है कि प्रशंसकों को इसके लिये काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा. 2018 में सामने आने वाले आईफोन में तीन माॅडल होंगे लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि उनमें से कोई भी मौजूदा दौर के आईफोन एक्स के दोहरे लेंस वाली तकनीक से अधिक नहीं होगा. ऐसा होने से प्रशंसक तीन कैमरे वाले 2019 के आईफोन को लेकर संशय में हैं.

इस बीच अगर ऐप्पल के प्रशंसक कुछ और आजमाने का मन बनाते हैं तो हवावे का पी20 प्रो पहले से ही फोन में तीन कैमरे पेश कर चुका है. हवावे के पी20 प्रो के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 40एमपी का मुख्य लेंस, 20एमपी का मोनोक्रोम लेंस और 3एक्स वाला एक 8एमपी टेलीफोटो लेंस है. उपयोगकर्ताओं और आलोचकों की समीक्षाओं के आधार पर हवावे के पी20 प्रो को अबतक का सर्वश्रेष्ठ कैमरा स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसके अलावा यह हैंडसेट अपने प्रतिद्वंदियों से कोसों आगे है जो अभी भी तीन लेंस वाली प्रवृति को अपनाने के प्रयास कर रहे हैं.

हालांकि अब तक की ताजा खबरों में अगले साल आने वाले आईफोन में तीन लेंस वाला कैमरा होने की बात कही जा रही है इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वास्तव में ऐसा ही होगा क्योंकि अब से तब तक के समय में बहुत कुछ बदल सकता है. अगर आप निराश नहीं होना चाहते हैं तो इस जानकारी को बहुत हल्के में लें.