-

हुंडई की क्रेटा को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जब से इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है तब से इस कार की बिक्री और बढ़ गई है. नई क्रेटा ने बिक्री के मामले में नया रिकाॅर्ड बनाते हुए भारत में लंबे वक्त से नंबर 1 बनी एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है.

जून 2018 की बात करें तो दक्षित कोरियाई कंपनी हुंडई ने कुल 11,111 क्रेटा बेचीं, जबकि मारुति सुजुकी ने कुल 10,713 यूनिट्स बेचीं. इस लिहाज से जून की बिक्री में यह दूसरे स्थान पर रही.

आपको बता दें कि देश में एसयूवी, हुंडई क्रेटा 2015 से बेची जा रही है. हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे. इसको दो नए कलर ऑप्शन ऑरेंज और मरीना ब्लू में उपलब्ध कराया गया है. पैशन ऑरेंज कलर काली छत के साथ ड्यूल टोन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है.

-

हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को 6 वेरियंट्स, E, E+, S, SX, SX dual tone, और SX (O) में बेचा जाता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा 2018 में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस फीचर्स है.

इसके अलावा टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स आदि फीचर्स दिए गए हैं. इसमें नई फॉग लैम्प हाउसिंग के साथ पिछले बंपर को भी अपडेट किया गया है. इसमें स्मार्ट की बैंड, इलेक्ट्रिकली अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं.

-

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसमें 1.4 लीटर और 1.6 लीटर डीजल यूनिट्स और 1.6 लीटर पेट्रोल यूनिट का ऑप्शन उपलब्ध हैं.

क्रेटा एसयूवी के नए फेसलिफ्ट वर्जन में बड़ा क्रोम ट्रिम्ड हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दिया गया है. फ्रंट बंपर को भी ट्वीक किया गया है और अब इसमें नई फॉग लैम्प हाउसिंग देखने को भी मिलती है. पिछले बंपर को भी अपडेट किया गया है और टेललैम्प्स में भी बदलाव किया गया है. नई क्रेटा में 17 इंच ड्यूल टोन अलॉय वील्ज भी जोड़े गए हैं.

-

अगर इसकी कीमत की बात करें तो नई दिल्ली में हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपए है.