बिहार के वैशाली के एक स्कूल में जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वैशाली के लालगंज में जीए हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को उनके धर्म और जाति के अनुसार अलग-अलग सेक्शन में भेजा रहा है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.
मामला वैशाली के लालगंज में जीए हायर सेकेंडरी स्कूल का है. यह स्कूल 1932 में स्थापित हुआ था जहां छात्रों को उनके धर्म और जाति के हिसाब से सेक्शन में भेजा गया है.
इस पर डीएम ने कहा, 'मुझे यह जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा चुकी है जिसमें पाया गया है कि मामला सही है.'
Bihar: Students in GA Higher Secondary School,in Vaishali's Lalganj,have been put in sections based on their religion&caste. Vaishali DM(pic 3)says "Had received info. It was probed&found to be true. Dist Education Officer has directed dept to take action against the Principal." pic.twitter.com/PtSzWOcp5U
— ANI (@ANI) December 20, 2018
डीएम ने इस केस में जिला शिक्षा अधिकारी को आरोपी प्रिसिंपल के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
यह समाज में जाति-धर्म के आधार पर व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के लिए की जा रही कोशिशों के लिए झटका है. खास तौर पर स्कूलों में छात्रों के साथ इस तरह का भेदभाव चौंकाती है, जो छात्रों को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देने के लिए जाने जाते हैं.