दिल दहला देने वाली एक घटना में एशियाना एयरलाइंस का एक विमान तुर्की एयरलाइस के एक विमान के स्टेबलाइजर से टकरा गया. यह घटना 13 मई को तुर्की के इस्तांबुल अतातुर्क हवाई अड्डे पर हुई.
घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 200 से अधिक यात्रियों को ले जा रहे एशियाना के विमान का दायां पंख तुर्की एयरलाइंस ए321 एयरबस के ऊध्र्वाकार स्टेबलाइजर के संपर्क में आता है.
चैनल न्यूज एशिया के अनुसार इस घटना के परिणामस्वरूप आग भी लग गई. हालांकि विमान को नुकसान पहुंचने के बावजूद किसी भी यात्री का चालक दल के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है.
तुर्की एयरलाइन के एक यात्री कारीना बैरोन ने डेली मेल को बताया, ''ऐसी आवाज आई जैसे कोई बम फटा हो और लगा पूरा विमान ही पलट गया हो. यह वास्तव में डरावना था. एक पल को तो ऐसा लगा कि ''अब तो गये और यह हमारे जीवन का अंत है.'''
एक तरफ तुर्की एयरलाइन ने एक बयान के जरिये दुर्घटना को स्वीकर किया है वहीं दूसरी तरफ एशियाना एयरलाइंस ने कोई बयान नहीं जारी किया. तुर्की और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों द्वारा इस दुर्घटना की जांच की जा रही है.
तुर्की एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, ''तुर्की एयरलाइन इस बात की पुष्टि करती है कि दक्षिण अफ्रीकी एयरलाइन का ए330 एयरबस प्रकार का विमान कल इस्तांबुल अतातुर्क हवाई अड्डे पर टैक्सिंग के दौरान तुर्की एयरलाइन के एयरबस ए321 की पूंछ से टकरा गया. इस घटना में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई और सिर्फ दोनों विमानों को शारीरिक नुकसान ही पहुंचा है.''
दुर्घटना की वीडियो देखेंः
THY uçağını jiletle keser gibi kesti. İşte Atatürk havalimanındaki kazanın görüntüleri pic.twitter.com/erWgDtdY6z
— Ali KIDIK (@alikdk) May 13, 2018