नरेश बाल्यान (फाइल फोटो)
नरेश बाल्यान (फाइल फोटो)Twitter

दिल्ली की सत्ता सँभालने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के पास से आयकर विभाग ने दो करोड़ रुपये पकड़े हैं। आयकर विभाग के अधिकारी बाल्यान से पूछताछ कर रहा है। बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी एक स्थान पर छापा मारने के लिए पहुंचे थे। वहां बाल्यान दो करोड़ रुपये लेकर पहुंचे और आयकर अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की आठ सदस्यीय टीम शुक्रवार दोपहर द्वारका सेक्टर-12 स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में छापा मारने गई थी। इस दौरान बाल्यान भी वहां पहुंच गए, जिनके पास बड़ी मात्रा में नकदी थी। विधायक से जब आयकर अफसरों ने नकदी का स्रोत पूछा तो वह कोई सटीक जबाव नहीं दे पाए। इसके बाद अफसरों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में ही बाल्यान से पूछताछ और अग्रिम जांच शुरू कर दी।

एक अन्य सूत्र के अनुसार, छापे के दौरान विधायक के पास से तकरीबन तीन करोड़ रुपये नकदी बरामद होने का अनुमान है। इन्हें गिनने के लिए तीन मशीनें बैंक से मंगाई गई थीं। शाम 6 बजे तक तकरीबन दो करोड़ रुपये की गिनती कर ली गई थी जबकि बाकी बचे हुए रुपयों की गिनती जारी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब नरेश बालियान के द्वारा स्थित परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। लोक सभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग की तरफ से की जा रही छापेमारी काफी अहम मानी जा रही है।

आप के विधायक नरेश बाल्यान का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जहां नरेश बाल्यान पर अवैध शराब का जखीरा इकट्ठा करने का आरोप लग चुका है। आचार संहिता के उल्लंघन, सरकारी अधिकारी को धमकी देने व हमला करने को लेकर भी उन पर तीन मामले दर्ज हुए थे। जबकि 2016 में मारपीट के एक मामले में नरेश बाल्यान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि सभी मामलों में नरेश बाल्यान बरी हो चुके थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उत्तम नगर क्षेत्र में छाप मारते हुए एक गोदाम से अवैध शराब की 5,964 बोतलें बरामद की थी। जो चुनाव प्रचार के दौरान बांटने के लिए गोदाम में एकत्रित की गई थी। आरोप लगाया था कि शराब की इन बोतलों का प्रयोग उस दौरान उत्तम नगर से आप के प्रत्याशी नरेश बाल्यान चुनाव जीतने के लिए करने वाले थे। हालांकि बाद में यह आरोप साबित नहीं हो पाया।

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट मामले में भी नरेश बाल्यान का नाम विवादों में रहा था। हालांकि नरेश बाल्यान मारपीट में शामिल नहीं थे, लेकिन घटना के बाद बाल्यान ने जनसभा में अंशु प्रकाश के साथ हुए व्यवहार को सही ठहराते हुए अधिकारियों को 'ठोकने' की बात कही। जिसके बाद बाल्यान पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट के लिए उकसाने के मामला अदालत में दर्ज कराया गया था। जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था।

उत्तर नगर से विधायक नरेश बाल्यान मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। बाल्यान पर हेनरी नाम के एक व्यक्ति ने आरडब्ल्यूए बैठक के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत हेनरी ने पुलिस से भी की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाल्यान को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाल्यान जल्द ही जमानत पर रिहा हो गए। वर्तमान में उन पर लगा यह आरोप भी खारिज हो चुका है।

उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान आप के धनी विधायकों में से एक हैं। वह करोडो के मालिक हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में नरेश बाल्यान की तरफ से दिए गए दस्तावेजों के अनुसार उनके पास 58 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। चल संपत्ति के साथ आप विधायक के पास अचल संपत्ति भी है