ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एडिलेड खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोहली को उम्मीद थी कि पहले ही दिन भारतीय टीम रनों का अंबार लगा देगी लेकिन चीजें उनके उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं और दूसरे ही ओवर से टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर भारतीय बल्लेबाजों को ललचाया और विकेट लेने में सफलता हासिल की. पैट कमिंस ने विराट कोहली को अपने पहले ही ओवर में आउट किया.
इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने एक हाथ से कैच लपका, जिसे देख सब हैरान रह गए. उन्होंने जैसे ही कोहली को ड्राइव करते हुए देखा, बाईं ओर डाइव लगा दी और एक हाथ से जबरदस्त कैच लपक लिया. जाहिर है ये कैच ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला सकता है. उस्मान ख्वाजा के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
Incredible from @Uz_Khawaja! #AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/eLgBLnQssM
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018
पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में एक प्लान के अनुसार गेंदबाजी की. उन्होंने कोहली को लगातार फुल लेंथ बोलिंग की. कमिंस ने एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर अधिक गति से फेंकी जिस पर कोहली ने आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह ख्वाजा को छका नहीं पाए.
मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम को इस टेस्ट सीरीज में कुल 4 मैच खेलने हैं जिसका आगाज एडिलेड से हुआ है. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आजतक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों ने विराट सेना से तमाम उम्मीदें भी जताई हैं.