-
Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है. सिडनी ग्राउंड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. बाउंड्री पर एक कैच लपकने के प्रयास में पृथ्वी शॉ का टखना चोटिल हो गया.

पृथ्वी की इस चोट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित टीम मैनेजमेंट को बहुत ही ज्यादा चिंता में डाल दिया है. टीम इंडिया पहले से ही एक छोर पर सलामी बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया की चोट लगने के कारण सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

गौरतलब है कि बल्लेबाजी में 66 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान डिप-मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. शॉ ने सीमारेखा के भीतर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैक्स ब्रायंट का कैच लपका. जब शॉ गेंद को मैदान के अंदर फेंक रहे थे, तो इसी दौरान वह फिसल गए और इससे उनका टखना चोटिल हो गया. शॉ को दर्द से कराहते हुए देखा गया.

इसके बाद टीम इंडिया का मेडिकल स्टॉफ तुरंत ही बाउंड्री पर दौड़ा हुआ पहुंचा. लेकिन जब प्राथमिक उपचार के बाद भी शॉ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, टीम फीजियो पैट्रिक फरहार्ट और एक अन्य के सहारे उन्हें उठाकर चेंजिंग रूम तक ले जाया गया. इसके बाद दर्द से कराह रहे पृथ्वी को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि इस समय मेडिकल टीम पृथ्वी शॉ की चोट का आकलन कर रही है.

शॉ की चोट गंभीर दिखाई पड़ रही है, जो भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है. शॉ की चोट का स्कैन कराया जाएगा. और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, यह कहना मुश्किल है कि उनकी चोट कितनी ज्यादा गंभीर है. लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनके खेलने पर संकट के बादल जरूर मंडरा गए हैं. अगर पृथ्वी एडिलेड में नहीं खेल पाते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा.