नक्सलियों के खिलाफ़ छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों के जॉइन्ट ऑपरेशन में 9 नक्सली ढेर कर दिए गए. सोमवार सुबह डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में 9 नक्सलियों को ढेर किया गया है. वहीं इस घटना में दो पुलिस जवान भी शहीद हो गये हैं.
राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सोमवार को बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान 'प्रहार चार' के दौरान नौ नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए.
District Reserve Guard (DRG) team reached Sakler this morning & an encounter started at around 9:40 am. It continued for around 1 & half hour. Dozens of Naxals probably killed. 9 bodies of Naxals recovered. 2 Naxals were carrying a reward of Rs 8 lakh: DM Awasthi. #Chhattisgarh pic.twitter.com/oAfKTxmP3F
— ANI (@ANI) November 26, 2018
साथ ही अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद रविवार शाम को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. इस अभियान को 'प्रहार चार' का नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि दल जब किस्टाराम थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक़ ये दुर्दांत नक्सली पीएलजीए यानी नक्सलियों के गुरिल्ला वॉर ग्रुप के थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ जो ऑपरेशन किया गया है, उसमें इन नक्सलियों को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और डीआरजी ने चारों तरफ से घेर लिया था. भागने में नाकामयाब नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के सकलेर के जंगलों में ढेर किया गया. सुरक्षाबलों के मुताबिक यह पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों के खिलाफ किया गया सबसे सफल ऑपरेशन था.