अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का विवाद अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, मगर अपने विवादित और भड़काऊ बयानों के लिए मशहूर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली की जामा मस्जिद को ध्वस्त कर देने की बात कही है क्योंकि उनके अनुसार यह एक हिंदू मंदिर के स्थान पर बनाई गई है और इसे तोड़ने पर मूर्तियां निकलेंगी.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फायरब्रांड हिंदुत्व नेता साक्षी महाराज ने कहा कि मैं आज के दौर में ही इस तरह के बयान नहीं देता हूं. राजनीति में आने के बाद मेरा पहला बयान था कि अयोध्या, मथुरा, काशी तो छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद तोड़ो और वहां मूर्तियां नहीं निकलें तो मुझे फांसी पर लटका देना. उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने इस बयान पर कायम हूं.
#WATCH: BJP MP Sakshi Maharaj says in Unnao "Rajneeti mein jab aaya to pehla mera statement tha Mathura mein, Ayodhya Mathura Kashi ko chhodo Dilli ki Jama Masjid todo, agar seedhion mein murtiyaan na nikle to mujhe faansi pe latka dena." (22.11.2018) pic.twitter.com/9pywDQ2flB
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
उन्होंने कहा कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे, इसी बीच किसी ने कहा कि पर 'तारीख नहीं बताएंगे'. इस पर साक्षी महाराज ने कहा कि तारीख हम बताएँगे. कांग्रेस और विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि हम कम से कम राम मंदिर की बात तो करते हैं, लेकिन क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती और मुलायम पुत्र अखिलेश यादव बताएंगे कि वे अयोध्या में मंदिर के समर्थक हैं या फिर विरोधी?
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इस मुद्दे पर टालमटोल कर रहा है, जबकि कई अन्य मुद्दों पर शीघ्र सुनवाई हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से अपेक्षा है कि वह सोमनाथ की तर्ज पर कानून बनाकर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का निर्माण शुरू करे.
बता दें कि जामा मस्जिद भारत के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है, जिसका निर्माण मगल सम्राट शाहजहां ने साल 1644 और 1656 के बीच किया था.
गौरतलब है कि उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खास बात है कि इस तरह के बयान ऐसे वक्त में आ रहे हैं, जह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर चुके हैं.