-
सिग्नेचर ब्रिजANI

कुछ दिन पहले ही शुरू हुए दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह हुए एक हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार दो लड़कों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने हादसे के संबंध में बताया कि स्ट्रीट लाइट के पोल में पैर फंसने से बाइक हवा में उछल गई जिसके चलते दोनों लड़के पुल के नीचे जा गिरे और उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पुल पर डिवाइडर के बीच एक स्ट्रीट लाइट के पोल पर वायर निकला हुआ था, जिसमें बाइक वाले का पैर फंस गया. बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी जिसके चलते बाइक हवा में ऊपर उछली और रेलिंग में अटक गई. इसके बाद शास्त्री पार्क की तरफ से आ रहे यह दोनों बाइक सवार पुल के नीचे जा गिरे. यह घटना सुबह करीब 8:45 बजे की बताई जा रही है.

इससे पहले खबर आ रही थी कि दोनों लड़के बाइक पर स्टंट कर रहे थे और इसी दौरान बाइक से गिरने से उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा था कि दोनों लड़के केटीएम बाइक से स्टंट कर रहे थे, और इसी दौरान दोनों डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गए. आशंका जताई जा रही थी कि स्पीड में बाइक चलाते समय सेल्फी लेते समय दोनों हादसे के शिकार हो गए. दोनों लड़कों की मौत की पुष्टि हो गई है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पुल का उद्घाटन किया था.

इस पुल की खासियत ही सबसे ऊंचा सेल्फी प्वाइंट बताई जा रही थी. जिस दिन पुल आम जनता के लिए खोला गया था, उसी के बाद से ही आम लोगों का वहां पर खड़े हो सेल्फी लेना प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा था. आपको बता दें कि इस ब्रिज पर 154 मीटर ऊंचा ग्लास बॉक्स भी है, जो पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को शहर का 'बर्ड्स-आई व्यू' देता है.

-
सिग्नेचर ब्रिजANI