-
ANI

गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी ने मध्य प्रदेश के झांसी से एक ऐसे साइको किलर को गिरफ्तार किया है जो मासूमों को टारगेट कर अपहरण के बाद दुष्कर्म करता था और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर देता था.

गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि तीन साल की मासूम का 11 नवम्बर को सेक्टर 49 से अपहरण हुआ था. 12 नवम्बर को मासूम का खून से सना नग्न शव गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 66 के सुनसान इलाके से बरामद किया था. बच्ची के परिजनों ने 20 वर्षीय सुनील पर अपहरण, दुष्कर्म और हत्या करने का शक जताया था.

यह पूरा मामला गुरुग्राम के एक सेक्टर का है, जहां दूसरे राज्य का एक परिवार रहता है. तीन साल की बच्ची 11 नवम्बर की शाम को लापता हो गई थी. इसकी सूचना सेक्टर 65 थाने में दी गई थी. अगले दिन सुबह बच्ची का शव नग्न अवस्था में एक खंडहर नुमा कोटड़े में मिला. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई थीं. वह घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.

वहीं, इस मामले में गिरफ्तार सुनील ने दो अन्य वारदातें जिसमें सोहना रोड के ओमेक्स मॉल के पीछे रेप के बाद की गई हत्या और राजीव चौक पर 8 वर्षीय मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या में शामिल होना कबूल कर लिया है. डीसीपी क्राइम सुमित कुमार की मानें तो आरोपी ने दिल्ली में 3 और ग्वालियर और झांसी में भी ऐसी नृशंस रेप और हत्या की वारदातों में शामिल था.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने एक गुरुद्वारे में खाना खाया. एक रात निजामुद्दीन इलाके में सड़क पर सोया. उसके बाद दिल्ली से झांसी की ट्रेन पकड़कर फरार हो गया. दरअसल सेक्टर 66 में जिस जगह से आरोपी ने तीन साल की बच्ची को उठाया था उसी जगह एक बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगा था. उसके फुटेज में सुनील बच्ची को ले जाते हुए दिखा. पुलिस ने इसके बाद गुरुग्राम में सुनील के एक रिश्तेदार से उसके बारे में और जानकरी मिली.

पुलिस के मुताबिक उसने बच्ची के साथ बलात्कार करते समय बच्ची के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी क्योंकि वह चिल्ला रही थी. इसके अलावा नवंबर 2016 में उप्पल साउथ एंड में साईं मंदिर में भंडारा चल रहा था तो वहां से एक छोटी लड़की को यह ले गया था तथा बच्ची के साथ बलात्कार व हत्या करके शव को ओमैक्स मॉल के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया था.

जनवरी 2017 में पीरबाबा के पास से यह एक लड़की को भंडारे के पास से इसी प्रकार अपने साथ ले गया तथा राजीव चौक के पास उसके साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी. शव को राजीव चौक के पास ही फेंक दिया था. इसी प्रकार की तीन वारदातें इसने दिल्ली में की हैं जिनकी जानकारी ली जा रही है.

सुनील ने बताया कि इसी प्रकार इसने एक लड़की को झांसी में व एक लड़की को ग्वालियर में बलात्कार करने बाद मार दिया था. इसके अलावा एक और बच्ची को इसने दुष्कर्म के बाद मारा था. यह तीन से आठ साल की बच्चियों को ही निशाना बनाता था जो कि भंडारा या प्रसाद के लिए मंदिर या भंडारा स्थल पर आती थीं तथा जिनके साथ उनके परिजन नहीं होते थे.

हालांकि, पुलिस अभी ऐसे सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और तमाम राज्य जिनमें दिल्ली और मध्यप्रदेश के ग्वालियर और झांसी शामिल हैं, की पुलिस से जानकारी इकट्ठा कर रही है. ताकि इस साइको किलर के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए.