-
ANI

राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके के बीडनपुरा में सोमवार को कपड़े प्रेस करने की एक छोटी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम करने वाले चार लोगों की जलकर मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. दोपहर करीब 12.22 बजे आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिली थी. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक उसमें काम करने वाले चार लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी.

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उनके शव बाहर निकाले और आग पर काबू पाया गया. शुरुआती नजर में पता लगा है कि आग केमिकल के गिरने की वजह से लगी है.