फेसबुक मैसेंजर के यूज़र्स जल्द ही अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे. Facebook ने हाल ही में जानकारी दी है कि ये फीचर नए वर्जन में आएगा, जहां यूज़र्स Messenger में भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर पाएंगे. बताया गया है कि ये फीचर सबसे पहले iOS के वर्जन 191.0 में पेश किया जाएगा.
फेसबुक के रीलीज़ नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूज़र्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे. अब अगर कोई यूज़र गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज Send करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है.
INTERESTING... Facebook Messenger‘s long-awaited delete messages feature will only give you a 10 minute window to remove a message in a chat pic.twitter.com/ew1z2WPXbc
— Matt Navarra (@MattNavarra) November 7, 2018
इस नए फीचर का आईडिया इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ था और अक्टूबर में इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर यूज़र्स अपने और रिसीवर दोनों के इन्बॉक्स से मैसेज डिलीट कर सकेंगे.