छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सोमवार सुबह से शुरू हो गई. पहले चरण के मतदान में गारीदास मतदान केंद्र पर 100 साल की एक महिला वोट देने पहुंचीं. मतदान के प्रति उनके उत्साह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
वहीं सुकमा के दोरनापाल में भी 100 साल की एक वृद्ध महिला मतदान के लिए पहुंचीं. सुरक्षा बलों में से कई लोगों ने कहा कि मतदान के लिए युवा जल्दी नहीं आते लेकिन 100 साल की उम्र में मतदान के लिए आना युवाओं के लिए प्रेरणा है.
Sukma: A 100-year-old woman reaches a polling station in Dornapal to cast her vote in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/A8W8zxpcxf
— ANI (@ANI) November 12, 2018
झुकी हुई कमर और लाठी के सहारे वयोवृध्द महिला विस्वास वोट डालने पहुंची. उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि कमर झुकी तो क्या हुआ लोकतंत्र की आस्था कहीं भी कमजोर नहीं हुई है. यही कारण है कि इस उम्र में भी उनका वोट देने का जज्बा अभी भी कायम है. उनकी मदद के लिए उनके ही परिवार का एक सदस्य उनके साथ आया था. मतदान केंद्रों में जहां सभी वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं, वही प्रथम बार वोटिंग करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. प्रदेश के अतिसंवेदनशील केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है.
पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिए.