आंध्र प्रदेश के एक गांव से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. यहां दिन के वक्त महिलाओं के नाइटी पहनने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही इस आदेश का पालन न करने पर जुर्माना भी लगाया गया है. इस आदेश की देखरेख के लिए बाकायदा एक कमेटी बनाई गई है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के टोकलापल्ली गांव में महिलाएं केवल रात में नाइटी पहनती हैं. पिछले नौ महीने से महिलाओं के दिन में नाइटी पहनने पर पाबंदी लगाई गई है.
इसपर गांव के बुजुर्गों ने तर्क दिया था कि नाइटी केवल रात में पहनने के लिए है. इसलिए इसको दिन में नहीं पहनना चाहिए.इस गांव के नौ बुजुर्गों ने एक खास रणनीति के तहत इस आदेश को लागू कराने की योजना बनाई है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे के दौरान अगर किसी महिला ने नाइटी पहना तो उसपर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही इस आदेश के उल्लंघन की सूचना देने वाले को 1,000 रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे.
Women in this Andhra Pradesh village are fined if seen in nighties before sunset
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/8tAB0gSXPl pic.twitter.com/TFy7ckk14M
इस आदेश के कारण गांव की महिलाएं पिछले नौ महीने से दिन में नाइटी नहीं पहन रही हैं. इस गांव में कुल 1800 महिलाएं हैं. सोशल मीडिया पर यह जानकारी वायरल होने के बाद गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की एक टीम ने गांव का दौरा किया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दौरा के वक्त गांव के कुछ बुजुर्गों ने बताया कि आदेश देने वाले बुजुर्गों ने धमकी दी है कि अगर इस मामले में कोई महिला दोषी पाए जाने पर जुर्माना देने से इंकार करती है, तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. उन्हें यह भी चेतावनी दी गई थी कि वह सरकारी अधिकारियों से कुछ भी नहीं बताएं.