उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया. यहां एक परिवहन निगम की एक बस और बोलेरो के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मुरादाबाद रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया, सभी चीखने चिल्लाने लगे.
Sambhal: 6 people dead, 13 injured after a bus collided with another vehicle in Gunnaur. The injured have been admitted to a hospital. SP Sambhal Yamuna Prasad says "The incident occurred due to low visibility caused by fog." pic.twitter.com/UtXpbxU0gY
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2018
घटना गुन्नौर कोतवाली इलाके के नरौरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार 19 लोग अलीगढ़ से नैनीताल जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार रोडवेज बस की ओवर टेक करने के दौरान आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी गुन्नौर पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया है.
सभी मृतकों की पहचान हो गई है. यह लोग अलीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मृतक के परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दी है. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है.