18 साल के भारतीय एथलीट पलेंदर चौधरी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक पलेंदर चौधरी इंटरनेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं. उन्होंने मंगलवार (13 नवंबर) की शाम स्टेडियम में बने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार रात 9 बजे इसकी जानकारी मिली. हॉस्टल के कमरे में पलेंदर के दोस्तों ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने रस्सी काटकर पलेंदर को नीचे उतारा और उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.
#Delhi: According to Delhi Police, the name of the 18-year-old sprinter who allegedly committed suicide at JL Nehru Stadium yesterday, is Palender Chaudhary and not Parvinder Chaudhary, as earlier told by the Sports Authority of India. https://t.co/rROGgOM0ll
— ANI (@ANI) November 14, 2018
पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. पलेंदर के पिता महेश पाल का कहना है कि, पलेंदर ने मुझे बताया था कि उसे पैसों की जरुरत है. मैंने उसे वादा किया था कि मैं उसे पैसे दे दूंगा. बाद में क्या हुआ मुझे नहीं पता. स्टेडियम के लोगों से मुझे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हैं.
He told me he needed money. I assured him that I will give him the money. Don't know what happened later. I've no complaints against the people at the stadium:Mahesh Pal, Father of sprinter Palender Chaudhary (who allegedly committed suicide at Delhi's JL Nehru stadium yesterday) pic.twitter.com/bxQmHxsv39
— ANI (@ANI) November 14, 2018
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि पलेंदर की उसके पिता के साथ एक दिन पहले किसी मामले को लेकर बहस हो गई थी. उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि कल सुबह( सोमवार) को उसकी अपने पिता के साथ बहस हुई थी. उसके बाद उसकी बहन उससे बात करने भी आई थीं. दुर्भाग्यवश हम सारे प्रयास करने के बावजूद उसे नहीं बचा सके.'
I was told he had an argument on phone with his father in the morning yesterday. Later his sister came to talk to him too.Unfortunately, we could not save him despite our best efforts: Official,Sports Authority of India on sprinter Parvinder Chaudhary allegedly committing suicide
— ANI (@ANI) November 14, 2018
पलेंदर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे. हाल ही में पलेंदर का स्पोर्ट्स कोटे से सेना में चयन हुआ था. वह जल्द ही सेना की ट्रेनिंग पर जाने वाले थे. पलेंदर नवंबर 2016 से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साई हॉस्टल में रहकर 100 और 200 मीटर रेस की तैयारी कर रहे थे. वह 100 और 200 मीटर की रेस में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था. साल 2017 में वह बैंकॉक में हुई यूथ एशिया एथलेटिक मीट में भी भाग लिया था