पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गरिमा गार्डन क्षेत्र से एक मकान की छत पर पड़े लकड़ी के एक संदूक से एक कंकाल बरामद किया है जिसके किसी बच्चे के होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा माना जा रह है कि यह कंकाल 1 दिसंबर 2016 से लापता चार वर्षीय बालक मोहम्मद जैद का है.
दिसंबर 2016 में बच्चे के गायब होने के बाद उसके पिता ने चार लाख रुपये की फिरौती के लिये फोन आने की शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लापता लड़के का कुछ पता नही चल सका था.
प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस कंकाल के बारे में सबसे पहले सड़क पर क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों को पता चला जो अपनी खोई हुई गेंद को तलाशते हुए एक इमारत की छत पर पहुंचे. उन्हें एक नजदीकी इमारत की छत पर रखे एक लकड़ी के बक्से में शरीर के अवशेष दिखाई दिये जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया.
जैद के पिता द्वारा कपड़ों से उसकी शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिये भेज दिया है.