सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरCreative Commons

18 साल के भारतीय एथलीट पलेंदर चौधरी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक पलेंदर चौधरी इंटरनेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं. उन्होंने मंगलवार (13 नवंबर) की शाम स्टेडियम में बने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार रात 9 बजे इसकी जानकारी मिली. हॉस्टल के कमरे में पलेंदर के दोस्तों ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने रस्सी काटकर पलेंदर को नीचे उतारा और उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.

पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. पलेंदर के पिता महेश पाल का कहना है कि, पलेंदर ने मुझे बताया था कि उसे पैसों की जरुरत है. मैंने उसे वादा किया था कि मैं उसे पैसे दे दूंगा. बाद में क्या हुआ मुझे नहीं पता. स्टेडियम के लोगों से मुझे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हैं.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि पलेंदर की उसके पिता के साथ एक दिन पहले किसी मामले को लेकर बहस हो गई थी. उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि कल सुबह( सोमवार) को उसकी अपने पिता के साथ बहस हुई थी. उसके बाद उसकी बहन उससे बात करने भी आई थीं. दुर्भाग्यवश हम सारे प्रयास करने के बावजूद उसे नहीं बचा सके.'

पलेंदर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे. हाल ही में पलेंदर का स्पोर्ट्स कोटे से सेना में चयन हुआ था. वह जल्द ही सेना की ट्रेनिंग पर जाने वाले थे. पलेंदर नवंबर 2016 से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साई हॉस्टल में रहकर 100 और 200 मीटर रेस की तैयारी कर रहे थे. वह 100 और 200 मीटर की रेस में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था. साल 2017 में वह बैंकॉक में हुई यूथ एशिया एथलेटिक मीट में भी भाग लिया था