लोकसभा में कांग्रेस के नेता मलिक्कार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा, मोदीजी भारत के साथ वही करना चाहते हैं जो तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था. कर्नाटक से सांसद यहां बांद्रा में मुंबई कांग्रेस की ओर से आयोजित 'संविधान बचाव परिषद' में बोल रहे थे.
खड़गे ने कहा कि बीजेपी के शासन में देश की स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन कांग्रेस, आरएसएस, बीजेपी और मोदी को उसी तरह से संविधान को नष्ट नहीं करने देगी जैसे अन्य संस्थानों को तबाह किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'संविधान का संबंध किसी खास जाति, धर्म या समुदाय से नहीं है, बल्कि समान रूप से हर एक भारतीय से है.'
Iss desh mein dictatorship laane ki koshish ho rahi hai. Jaise Hitler ne Germany mein kiya waisa Modiji aaj Hindustan mein karna chahte hain: Congress's Mallikarjun Kharge at an event in Mumbai, today pic.twitter.com/ibFojPyLbt
— ANI (@ANI) November 4, 2018
उन्होंने सवाल किया, 'संसदीय लोकतंत्र में स्वतंत्रता के किस अधिकार का बीजेपी ने सम्मान किया है?' महाराष्ट्र मामलों के कांग्रेस के महासचिव प्रभारी खड़गे ने कहा, 'बीजेपी बीते चार साल में सही दिशा में चार कदम नहीं चल सकी. उनके पास कांग्रेस पर उंगली उठाने और हमसे यह पूछने का कोई अधिकार नहीं है कि हमने पिछले 70 साल में क्या किया.' लोकसभा सदस्य ने दावा किया कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से इसने अभिव्यक्ति की स्वंत्रता को नष्ट कर दिया है और लगातार प्रेस पर अंकुश लगा रही है.
उन्होंने दावा किया, 'बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाह रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के साथ वही करना चाहते हैं जो एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था. संविधान खतरे में है और हमें इसे तबाह करने की बीजेपी की कोशिश से लड़ने की जरूरत है.'
मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने कार्यक्रम में कहा कि देश की नींव को बनाने वाले सिद्धांतों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा, 'भारत का संविधान देश की आत्मा है जिसकी आज हत्या की जा रही है. बीते चार साल में बीजेपी ने अपनी इच्छा के मुताबिक नए नियम बनाए हैं जो देश के कानून एवं व्यवस्था के अनुसार नहीं है.