पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकोम ने अब कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 35 साल की इस मुक्केबाज ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ मुक्केबाजी की. दोनों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फ्रेंडली बॉक्सिंग की. जहां राज्यवर्धन सिंह राठौर बच रहे थे और मैरीकॉम उनको पंच करने की कोशिश कर रही थीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
A fun, friendly bout with the spirited @MangteC earlier today.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 1, 2018
She is incredibly fit and prodigiously skilled, and I wish her ALL THE BEST for the upcoming Women's #WorldBoxingChampionship! pic.twitter.com/UrMEsGx5pa
इस वीडियो में खेल मंत्री एक पेशेवर कोच की तरह ही मेरीकॉम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. मेरीकॉम ने ये वीडियो शेयर करते हुए खेल मंत्री को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद भी कहा.
Seeing is believing. Thank you Hon’ble @Ra_THORe ji for all the supports and encouragement’s. #PunchMeinHainDum @BFI_official @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/0lEty9NIEb
— Mary Kom (@MangteC) November 1, 2018
महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियां अपने जोरों पर है. इस बाबत भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने बुधवार को 2018 एआईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लोगो और एंथम का अनावरण किया. इस चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 24 नवंबर तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित केडी जाधव हॉल में होगा.
स्टार मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को इस आयोजन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. लोगो के अनावरण के अवसर पर 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम की अगुवाई में भारतीय टीम के सदस्यों के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. भारत दूसरी बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. एआईबीए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ओलंपिक पदकधारियों, विश्व तथा यूरोपीय चैंपियनों सहित 70 देशों की कुल 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. चैंपियनशिप के तहत 10 भारवर्गो में प्रतिस्पर्धा होगी.
खेल तथा युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत आ रही है, यह जानकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है. हमारे एथलीट, खासतौर पर हमारी महिला एथलीट ने हर मुश्किल और चुनौती का सामना करते हुए खुद को साबित किया है. आज कई महिला मुक्केबाज इसकी मिसाल हैं. इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित किया है बल्कि महिलाओं के बीच भी प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं.'
मेरीकॉम छठी बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए रिंग में उतरेंगी. अहम बात यह है कि उन्हें वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के इस 10वें संस्करण का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मेरीकॉम 2006 के बाद घर में दूसरे स्वर्ण के लिए प्रयास करती दिखेंगी.
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत 2001 में हुई थी. भारत ने 2006 में इसकी मेजबानी की थी. भारत का इस चैंपियनशिप में 2006 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था, जब भारतीय मुक्केबाजों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते थे. 2018 विश्व चैंपियनशिप संस्करण के लिए भारतीय टीम में मेरीकॉम के अलावा ए. सरिता देवी जैसी दिग्गत मुक्केबाज शामिल हैं. मेरीकॉम ने कहा, 'घर में दोबारा खेलने को लेकर रोमांचित हूं. विश्व चैंपियनशिप कई मायनों मे खास है. मैं अपने देशवासियों के सामने सोना जीतने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी, क्योंकि मैं देशवासियों के सामने चैंपियन बनने के अहसास के जीतना चाहती हूं.'
मैरीकॉम भारत की सबसे प्रसिद्ध मुक्केबाज हैं. उन पर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकॉम का किरदार निभाया था. मणिपुर की यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. मैरीकोम 35 साल की हो चुकी हैं. लेकिन इस मुक्केबाज ने यह साफ कर दिया कि वह 2020 ओलंपिक तक अपना खेल जारी रखेंगी.
13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कहा था, 'नवंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप मेरा अंतिम टूर्नामेंट नहीं होगा. मैं 2020 ओलंपिक तक कहीं नहीं जा रही बशर्ते मैं फिट रहूं. मैं अपनी कमियों को जानती हूं लेकिन मुझे अपने मजबूत पक्षों के बारे में भी पता है. अगर कोई चोट लगती है तब आगे की योजना के बारे में सोचूंगी.'