पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती. इसका सही उदाहरण पेश किया है केरल की कार्तियानी अम्मा ने. 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा ने केरल में साक्षरता परीक्षा में 98 प्रतिशत लाकर टॉप किया. उन्होंने 5 स्तरों- कक्षा IV, VII, X, XI, और XII में आयोजित परीक्षा में टॉप किया. बता दें, अम्मा कभी स्कूल नहीं गई हैं. फिर भी उन्होंने टॉप कर लोगों को हैरान कर दिया. उनके अलावा 42 हजार बच्चों ने भी परीक्षा पास की.
यह एग्जाम तीन विषयों पर ज्यादा फोक्सड था जिसमें पढ़ना, लिखना और गणित शामिल थे. इसी के साथ कार्तियानी अम्मा ने लिखने में 40 में से 38 अंक मिले हैं, पढ़ने और गणित में अम्मा को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. इसी के चलते जब अम्मा से मीडिया ने पूछा कि आप का एग्जाम कैसा रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, जिन प्रश्नों को मैंने तैयार किया था वो तो पूछा ही नहीं गया. साथ ही यह टेस्ट मेरे लिए काफी आसान था.
कार्तियानी अम्मा का सपना है कि जब वो 100 साल की हो जाए तो दसवीं के बराबर का एग्जाम दे पाएं. आपको बता दें कि वैसे तो अम्मा शाकाहारी हैं. इसके साथ ही वो सुबह चार बजे उठ जाती हैं. अम्मा दावा करती हैं कि वो आंखों की सर्जरी के अलावा कभी भी अस्पताल नहीं गई हैं.
Kerala:96 year old, Karthiyani Amma of Alappuzha who scored 98/100 marks in 'Aksharalaksham' literacy program of Kerala State Literacy Mission, felicitated by CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/UXRgd4xyob
— ANI (@ANI) November 1, 2018
कार्तियानी अम्मा ने केरल राज्य साक्षरता मिशन के 'अक्षरालाक्षम' साक्षरता कार्यक्रम में 100 में से 98 अंक हासिल कर टॉप किया. 1 नवंबर को मुख्यमंत्री के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया. अम्मा ने कहा- 'मुझे पता था जितना ज्यादा में पढ़ाई करूंगी उससे ज्यादा मेरे नंबर आएंगे.' उन्होंने कहा- मैं छोटे बच्चों को पढ़ाई करती देखती थी. मैं भी चाहती थी कि पढ़ाई करूं. जब बच्चों ने पूछा तो मैंने कहा क्यों नहीं, मैं भी पढ़ूंगी.
अम्मा अब तक चौथी कक्षा के बराबर पढ़ाई कर चुकी हैं. लेकिन वो 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई करना चाहती हैं. उसके बाद वो कंप्यूटर भी सीखना चाहती हैं. उन्होंने कहा- 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद मैं कंप्यूटर सीखना चाहती हूं. खाली समय में मैं कंप्यूटर चलाउंगी और टाइपिंग करूंगी. जब मुझे पढ़ाई करना चाहिए था तब मैं नहीं कर पाई. लेकिन खुशी है कि अब पढ़ाई पूरी कर रही हूं.' कार्तियानी अम्मा 96 की उम्र में भी स्वस्थ हैं, कुछ भी हो लेकिन दिन में दो बार चाय पीना नहीं भूलती हैं.