रूस में सैमसंग ने अपनी ब्रांड एम्बेसेडर पर टीवी इंटरव्यू के दौरान आईफोन इस्तेमाल करने के चलते केस किया है. 'द मिरर' की खबर के अनुसार, सेनिया सोबचाक रूस में सैमसंग का प्रचार करती हैं. वह टीवी पर इंटरव्यू के दौरान आईफोन एक्स का इस्तेमाल करती नजर आई थीं और अपने फोन को कागज के सहारे छुपा रही थी. यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. लेकिन सैमसंग ने उनकी चालाकी पकड़ ली. अब उसने सेनिया पर 108 मिलियन रुबल्स यानी तकरीबन 1.6 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) का मुकदमा किया है.
बता दें कि सेनिया रूस में काफी मशहूर हैं. उन्होंने इस साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें पुतिन की धर्म की बेटी भी कहा जाता है. उनकी उम्र 36 साल हैं और रूस के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं.
सूत्रों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वह आईफोन का इस्तेमाल करती पकड़ी गई हैं. बताया जाता है कि आईफोन उनका निजी फोन है और सैमसंग कंपनी की ओर से मिले फोन पर वह इसे ही तरजीह देती हैं. वैसे सैमसंग का मुकदमा कंपनी को भी हंसी का पात्र बना सकता है. इससे कंपनी की साख पर भी असर पड़ सकता है. अब देखने वाली बात यह है कि सेनिया इस मुकदमे पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
सेनिया सोबचाक रूस में काफी मशहूर हैं और उन्होंने पिछले चुनाव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उनकी उम्र 36 साल हैं और रूस के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं.
हालांकि सैमसंग ने इस मामले पर फिलहाल कोई भी बयान देने से मना कर दिया है. लेकिन हमेशा से ही ये देखा गया है कि पब्लिक में कंपनी का कोई भी ब्रांड एम्बेसडर किसी और फोन को इस्तेमाल करते वक्त नजर नहीं आता है. वहीं कई सेलेब्रिटी का मानना है कि उन्हें ऐसा करने के लिए पैसे दिए जाते हैं. भारत में भी कई सेलेब्रिटी ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर किसी और फोन का प्रचार करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो किसी और ब्रांड का फोन इस्तेमाल करते हैं.