प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रूपये, जबकि घायलों के लिये 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है. एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अमृतसर के निकट जोड़ा फाटक पर शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए. ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया था. मोदी ने ट्वीट में कहा, "अमृतसर में ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं.
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
यह दुख भरी घटना दिल दहलाने वाली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट किया, "पंजाब के अमृतसर में रेल की पटरी पर हुए हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं.मैं समझता हूं कि भारतीय रेलवे और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को मदद पहुंचा रहे होंगे.''
अमृतसर, पंजाब में रेल लाइन पर हुई दुर्घटना पर मुझे गहरा दुख हुआ है। प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन सभी उपाय कर रहे हैं। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2018
वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से राहत अभियान में शामिल होने को कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, '' मैं अमृतसर की इस घटना से बेहद दुखी हूं. मैंने स्थानीय भाजपा इकाई से बातचीत की है और स्थानीय कार्यकर्ताओं से राहत अभियान में शामिल होने को कहा है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजन को खोया है. मैं घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.''
I am pained beyond words to learn about the tragic train accident in Amritsar. I have spoken to the local BJP unit and asked our karyakartas to join the rescue operation. My deepest condolences with those who have lost their loved ones. I pray for early recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) October 19, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से घटनास्थल पर तत्काल सहायता पहुंचाने को कहा है. गांधी ने कहा, " पंजाब में ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत स्तब्ध कर देने वाली है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के तेजी से ठीक होने की कामना करता हूं.''
अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की ख़बर से बहुत आहत हूँ| मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए और पीड़ितों के परिवारों के साथ है।राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में अपना पूर्ण योगदान दें और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाएँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2018
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह खुद राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी देखने के लिए अमृतसर जा रहे हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह इस घटना के बारे में जानकर दुखी और स्तब्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया, " मैं घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. रेलवे तत्काल बचाव और राहत कार्य अभियान में जुटा है।''
May God give strength to the bereaved and injured. Railways is proving all possible assistance at the site.
I have cancelled all engagemnts in USA and immediately returning back to India.— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 19, 2018
केंद्रीय मंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं. यह ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी और यह हादसा जोडा फाटक पर हुआ है. रेलवे पटरी के निकट स्थित मैदान में रावण दहन देखने के लिए कम से कम 300 लोग मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 60 शव बरामद हुए हैं और कई घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.