-
ANI

दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें लगभग 60 लोगों के मारे जाने की खबर है और लोगों की हालत नाजुक है. यह हादसा अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक हुआ जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान वहां हजारों लोग वहा एकत्र हुए थे तभी पटाखों की आवाज आई तो लोग भागने लगे और उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में सैकड़ों लोग आ गए.

दिल्ली से रेलवे के शीर्ष अधिकारी अमृतसर पहुंच चुके हैं जिसमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, प्रिसिंपल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ सेफ्टी ऑफिसर और चीफ कॉमर्शियल मैनेजर शामिल हैं. मौके पर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'रेलवे प्रशासन सभी तरह की मदद मुहैया करा रहा है. यह समय राजनीति करने का नहीं है. घायलों को बेस्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता है. रेलवे प्रशासन को कार्यक्रम के बारे में कोई सूचना नहीं थी.'

दुर्घटना की परेशान कर देने वाली वीडियो फुटेज दिखा रही है कि जब यह हादसा हुआ तब कई लोग कार्यक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. अमृतसर में मनावला और फिरोजपुर स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ.

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने बाद में कहा कि कोई भी नहीं जानता था कि हादसा कैसे हुआ और सब जश्न मना रहे थे और पटरियों पर सेल्फी ले रहे थे.

इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि के तौर पर आईं थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही यह घटना घटी नवजोत कौर सिद्धू लोगों की मदद करने की बजाय वह चलीं गईं. हालांकि नवजोत कौर का कहना है कि वह कार्यक्रम इस हादसे के घटित होने से कुछ देर पहले ही निकल चुकी थीं. वह सारी रात रुक कर घायलों की मदद करूंगी और सभी प्रकार की मदद देने की पूरी कोशिश करूंगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ट्रेस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए और हालात पर नजर रखने के लिए वह खुद अमृतसर जा रहे हैं.

अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना को लेकर अमृतसर पुलिस कमिश्नर एस एस श्रीवास्तव ने कहा है कि, हादसे में मरने वालों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन फिर भी तकरीबन 50-60 लोगो की मौत की आशंका है.