-
ANI

नवरात्रि के मौके पर माता के दर्शन कर लौट रहे महासमुंद के श्रद्धालु ओडिशा में एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. आपको बता दें कि तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी, जिसमें कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात मंगलवार को सभी श्रद्धालु ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. घटना नुआपाड़ा थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे के दौरान कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ कि अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई. मारे गए सभी लोग छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रहने वाले थे. फिलहाल, सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ही रखा गया है.