राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी भयानक आग के संबंध में इसके मालिक राकेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया गया है । होटल परिसर में लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया है । इससे पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1702 में कतर में सवार हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया । गोयल के यहां आगमन पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया और अपराध शाखा को सौंप दिया। उन्हें संक्षिप्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। गोयल को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
DCP Rajesh Deo on Karol Bagh hotel fire which killed 17 people: Delhi Police Crime Branch has arrested Rakesh Goel, the owner of hotel Arpit Palace. He shall be produced in court today. pic.twitter.com/flzvrxp8o3
— ANI (@ANI) February 17, 2019