देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर लोगों का हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है. जहां एक घायल की मदद करने की जगह लोग उसकी वीडियो बनाते रहे और घायल ने दम तोड़ दिया. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में एक ऑटो चालक को किसी अज्ञात शख्स ने चाकू मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक बदमाश अब भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से दो के नाम करन और बिट्टू हैं. दोनों दक्षिणपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/34 और आर्म्स एक्ट के 25/27 धारा के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया है.
Delhi: Police arrest one person and recovered the weapon used to commit the crime, in the case where an auto-rickshaw driver was stabbed to death in Connaught place last night, 3 people are still absconding https://t.co/3NNFWMgeSh
— ANI (@ANI) October 8, 2018
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीबन 12:30 बजे हुई. जब ऑटो चालक खान मार्केट से कनॉट प्लेस की तरफ सवारी लेकर जा रहा था उस दौरान ऑटो में बैठे शख्स ने बीच रास्ते में ऑटो ड्राइवर पर चाकू से वार किया और फरार हो गया. चाकू लगने का बाद भी घायल ऑटो चालक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक ऑटो चलाता रहा लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद ये ऑटो चालक कनॉट प्लेस में जाकर नीचे गिर पड़ा.
इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर इस घायल चालक पर पड़ी, लेकिन लोग मदद करने की बजाय तमाशबीन बनकर देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. कोई भी ऑटो चालक की लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
इस बीच गुजरात से दिल्ली घूमने आये कुछ लड़कों की नजर इस चालक पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घायल ऑटो चालक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तहक़ीक़ात शुरू कर दी है. कनॉट प्लेस ऐसा इलाका है जहां 24 घंटे लोगों की भीड़ रहती है, लोग दूर दूर से यहां आते हैं. लेकिन इस घटना के बाद किसी ने भी उस ऑटो चालक की मदद नहीं की. गुजरात से घूमने आए रतन सिंह चौहान ने मदद के लिए सामने आए. पुलिस कनॉट प्लेस के तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ़्त में लिया जा सके. चाकू लगने के बाद भी ऑटो चालक करीब ड़ेढ़ किमी तक ऑटो चलाता रहा. इसके बाद सीपी में आकर सड़क पर गिर गया.
वहीं मृतक ऑटो चालक का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो बार- बार ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि सवारी ने उसे चाकू मारा है.