-
Creative Commons

देश की राजधानी दिल्ली में एक गर्भवती पत्नी ने किस करने के दौरान जानबूझकर अपने पति की जबान काट दी जिस वजह से 22 वर्षीय व्यक्ति अपनी लगभग आधी जीभ खो बैठा. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात को बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि महिला को लगता था कि उसका पति अच्छा नहीं दिखता है. इसलिए वह खुश नहीं थी. पुलिस ने कहा कि उनकी अक्सर लड़ाई होती थी. उन्होंने कहा कि पति का 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी से झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में दोनों में मिलाप हो गया. मगर जब उन्होंने किस किया तो महिला ने उसकी तकरीबन आधी जीभ काट दी.

पुलिस को पीड़ित के पिता ने सूचित किया. व्यक्ति का सफदरजंग अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक, यह कहना मुश्किल है कि क्या वह दोबारा बोल पाएगा या नहीं. पुलिस ने बताया कि महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (जानबूझकर किसी गंभीर हथियार या माध्यम से गंभीर चोट पहुंचना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस धारा के तहत उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. उन्होंने कहा कि महिला आठ महीने की गर्भवती है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. दंपति की 20 नवंबर 2016 को शादी हुई थी.

महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी. महिला और उसके कलाकार पति के बीच अक्सर कई तरह के मतभेद होते रहते थे और जिसके कारण उन दोनों के बीच कई बार लड़ाईयां होती रहती थीं. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति की पहचान करन के रूप में की गई है. उसने पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि वह बोल पाने में सक्षम नहीं है. उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ हुए एक बहस के कारण उसके जीभ में गहरे जख्म हो गए हैं.

उसने बताया कि जब उसकी पत्नी उसके साथ बहस कर रही थी तब वह उसे किस करके उसे शांत करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी उसकी पत्नी ने उसकी जीभ को काफी बुरी तरह से काट डाला. जब पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया तो महिला ने स्वीकार किया कि उसने ये जुर्म किया है.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करन के साथ दो साल पहले हुई है. वह अपने पति को पसंद नहीं करती है और अपनी शादी से नाखुश है, इसी कारण उन दोनों के बीच कई बार झगड़े भी होते रहते थे. शनिवार की रात जब करन काम से घर लौटा तब भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. कुछ समय बाद जब व्यक्ति ने उसे किस करके उसे शांत करने की कोशिश की तो गुस्से में बैठी उसकी पत्नी ने उसकी जीभ को ही काट डाला.