-
IANS

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी दे डाली. दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा अन्य आवश्यक उपकरण दान करने की खातिर आयोजित किए गए सामाजिक अधिकारिता शिविर में आमंत्रित बाबुल सुप्रियो जनता में से किसी शख्स से किसी बात पर नाराज़ हो गए.

दरअसल आसनसोल में नजरुल मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो दिव्यांगजनों के लिए बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित कर रहे थे. तभी कार्यक्रम में एक शख्स उनके स्टेज के सामने से बार-बार एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा रहा था.

ये देखते हुए बाबुल सुप्रियो अपना आपा खो बैठे और शख्स की तरफ इशारे करते हुए बोले, 'ये भाई साहब, आपको क्या दिक्कत है? आप आराम से बैठ जाइए वरना पैर तोड़कर गिफ्ट में व्हीलचेयर दे देंगे. आप इधर एक तरफ खड़े हो जाइए'.

सुप्रियो ने अपने सुरक्षाधिकारियों से उस शख्स की टांग तोड़कर बैसाखी थमा देने के लिए कहा, अगर वह अपनी जगह से हिले. फिर उन्होंने वहां मौजूद जनता से भी उस शख्स के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गायक से राजनेता बने बाबुल ने इस तरह का विवादास्पद बयान दिया हो. इसी साल मार्च में आसनसोल में ही रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए इलाकों का दौरा करने गए थे, और वहां उन्होंने प्रदर्शन कर रही भीड़ को 'खाल खिंचवा देने' की धमकी दी थी.