-
ANI

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आठ साल के बच्चे के साथ युवक ने कुकर्म कर दिया. घटना के बाद उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद गांव के लोगों ने उसकी पिटाई कर उसका मुंह काला कर जूतों की माला डाल भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. गांव के लोगों द्वारा अपनी तरह से सजा देने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच हो चुकी है और मामले की जांच चल रही है. बताया जाता है कि आरोपी युवक केरल में वेल्डिंग का काम करता है, और वह कुछ ही दिन पूर्व गांव आया था.

घटना रामपुर के स्वार इलाके के मसवासी गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही युवक ने एक आठ साल के बच्चे के साथ कुकर्म कर दिया. घटना का पता लगने के बाद गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया. पंचायत बुलाई गई. इसके बाद युवक को सजा देने का फैसला हुआ. सुनाई गई सजा के अनुसार पहले तो गांव के लोगों ने युवक की पिटाई की, इसके बाद उसका कालिख से मुंह काला किया गया. जूतों की माला पहनाई गई और फिर उसे एक भैंस पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया. भैंस पर बैठा युवक आगे-आगे चल रहा था, जबकि गांव के लोग पीछे-पीछे चल रहे थे. गांव के कुछ बच्चे आगे नाचते-उछलते चल रहे थे.

गौरतलब है कि कि इस साल अप्रैल में बच्चों को यौन शोषण से बचाने वाले कानून द प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (पॉक्सो एक्ट) में बदलाव किया गया है, जिसके तहत 12 साल से कम के बच्चों के साथ रेप को दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान रखा गया है. अगर किसी आरोपी पर 12 साल से कम उम्र के बच्चे का रेप करने का आरोप है, तो उसे कानूनी सुनवाई के बाद कोर्ट से फांसी की सजा मिल सकती है.