उत्तर प्रदेश में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने कथित तौर पर पड़ोसी और उसके दो दोस्तों द्वारा सामूहिक बलात्कार किये जाने के बाद खुद को आग के हवाले कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. हालांकि पीड़िता के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उनकी शिकयत पर ध्यान नहीं दिया और इसे आत्महत्या की सामान्य घटना घोषित करने की कोशिश की. इसके बाद मृतका के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिनके हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मामला दर्ज किया गया.
यह वीभत्स घटना उत्तरी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले के एक गांव में 22 मई की रात की बताई जा रही है.
दर्ज की गई शिकायत के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता रसोई का एक बर्तन मांगने के लिये अपने पड़ोसी के घर गई थी. पड़ोसी, जिसकी पहचान ताहिर के रूप में की गई है, ने अपने दोस्तों के साथ नाबालिग को कथित तौर पर बंधक बना लिया और उसके साथ बलात्कार किया.
इस घटना के बाद बदहवास लड़की अपने घर लौटी और अपनी बड़ी बहन को घटना के बारे में बताया. हालांकि जबतक उसकी बहन ताहिर के घर पहुंची, वह अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो चुका था.
परेशान और असहाय नाबालिग पीड़िता ने इसके बाद खुद को आग के हवाले कर दिया. हिंदुस्तान टाईम्स की खबर के मुताबिक उसे तुरंत बाद ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसी रात पीड़िता की मौत हो गई.
यूपी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार साथियों की तलाश के लिये खोजबीन प्रारंभ कर दी गई है.
समाचार पत्र ने बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के हवाले से लिखा, ''हम लड़की के परिजनों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर सबूतों और तथ्यों को इकट्ठा कर रहे हैं. तीनों ही आरोपी बालिग हैं.''
यह घटना बेहद चैंकाने वाली है लेकिन उत्तर प्रदेश में यह कोई ऐसी पहली घटना नहीं है. राज्य में हुई एक और बलात्कार की घटना खबरों की सुर्खियां बन रही है. पुलिस एक छः वर्षीय बच्ची के बलात्कार के आरोपी एक 65 वर्षीय व्यक्ति की तलाश में है और यह घटना सतरिख पुलिस थानान्तर्गत के एक गांव की है. खबरों के मुताबिक पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी जब आरोपी ने उसे फुसलाकर अपने घर के भीतर बुलाया और उसका बलात्कार किया. पीड़िता का ईलाज फिलहाल स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है.