-
Pixabay

दुनिया के जाने-माने और मशहूर हैकर्स एप्पल के सर्वर को हैक करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं और उन्हें हर बार मुंह कि ही खाई है, लेकिन एक 16 वर्षीय किशोर ने एप्पल के सर्वर को हैक करते हुए ग्राहकों के 90 जीबी डाटा चोरी कर लिया है। खास बात यह है कि ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आस्ट्रेलिया के एक 16 वर्षीय किशोर ने एप्पल के सर्वर को हैक कर लिया. हैकिंग के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने वीपीएन का इस्तेमाल किया लेकिन कंपनी ने उसके लैपटॉप के सीरियल नंबर की पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने एप्पल के दो लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और मोबाइल बरामद किये लेकिन आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसके नाम को उजागर नहीं किया गया.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि हैकर ने सर्वर से डाटा चोरी करने के बाद फाइल को हैक, हैक, हैक नाम से सर्वर पर एक फोल्डर भी बनाया और डाटा को रीस्टोर भी कर दिया. हैक करने के बाद उसने कुछ कीज भी निकाले और यूजर्स का लॉगिन व पासवर्ड भी देखे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसने किस-किस प्रकार का डाटा चारी किया.

इसके अलावा किशोर ने सर्वर को हैक करके उसके स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर भी किया. पुलिस ने उस सॉफ्टवेयर का भी पता लगा लिया है जिसके जरिए उसने एप्पल के सर्वर को हैक किया.

इस घटना के खुलासे के बाद किशोर के वकील ने कहा है कि वह एप्पल का बहुत बड़ा फैन है और कंपनी में काम करना चाहता है. एप्पल की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है. फिलहाल हैकर को कोर्ट ने दोषी करार दिया है, हालांकि अभी तक उसे सजा का ऐलान नहीं हुआ है.