दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह हाल ही में एक नई बाइक अपने घर ले आए हैं. ये बाइक BMW की है जो कि सिक्सर किंग का पसंदीदा ब्रांड है. युवराज ने BMW G 310 R बाइक खरीदी है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. जर्मनी की BMW कंपनी की फैक्ट्री से निकलने वाली ये सबसे छोटी मोटर साइकल है जिसका निर्माण भारत में अभी शुरू भी नहीं हुआ. इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रूपये हैं.
इस बाइक के साथ तस्वीर डालते हुए युवराज सिंह से सोशल मीडिया पर लिखा, "Sporty, stylish, & totally exhilarating! Time to take this beast BMW G 310 R home. Can't wait to ride it but not without my safety gears. Always stay safe while riding & follow traffic rules guys 'Thanks BMW Motorrad for this."
36 साल के युवराज सिंह का बाइक और महंगी गाड़ियों के लिए जुनून अपने साथी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से किसी मामले में कम नहीं है. युवी के गेराज में BMW X6 M, E46 BMW M3 ,Audi Q5, BMW 3 सीरीज और इस तरह की कई एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं. दो साल पहले उन्होंने एक Lamborghini Murcielago भी खरीदा है. और, अब उनके गाड़ियों के काफिले में BMW G 310 R भी जुड़ गया है.
BMW G 310 R इसी साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च हुई है. ये बाइक TVS मोटर कंपनी के सहयोग से बनी है. इस बाइक का पावर 313 CC है और ये तमाम नए उपकरणों से लैस है.
BMW G 310 R एक नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जोकि कंपनी की सबसे सस्ती ऐडवेंचर बाइक है. BMW ने G 310 ट्विन बाइक्स को पहली बार 2015 में रिवील पेश गया था जबकि 2016 के ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया गया था. भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने भारत में पहले अपना नेटवर्क मजबूत किया. अभी भारत में कंपनी के 7 डीलरशिप हैं. ये दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोच्चि में स्थित है. जल्द ही कंपनी चंडीगढ़ और कोलकाता में अपनी डीलरशिप खोलेगी.
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 313 CC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp का पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है. G 310 R में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं. बाइक की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा है. BMW G 310 R में 11 लीटर का टैंक है. इसका व्हील बेस 1,380 एमएम है. बाइक में सभी लॉक के लिए एक ही चाबी है.