लोगों के उकसावे में आकर जहरीले सांप से खिलवाड़ करने के चक्कर में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक किसान ने अपनी जान गंवा दीं. किसान की अकाल मौत से उसके पूरे परिवार में मातम छा गया है. उकसाने वाले युवकों ने मृतक किसान के सांप से खिलवाड़ करने का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.
अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना इलाके के गांव बदोनिया के रहने वाले सीमांत किसान महिलाल अभी चार दिन पहले जानवरों के लिए चारा लेकर घर लौट रहा था. नशे में धुत्त जब महीलाल सड़क पर घूम रहा था तभी उसे एक छोटा सांप दिखा तो उसने दौड़कर सांप को पकड़ लिया. इस दौरान कुछ अन्य लोग भी वहाँ पहुँच गए. लोगों को इकट्ठा होता देख उसने सांप के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया. कई बार उसे मुट्ठी में बंद किया तो कई बार अपने गले में डाला.
इसी दौरान लोगों के उकसावे में आकर उसने सांप को मुँह के अंदर रख लिया, लेकिन इस दौरान सांप उसके पेट में चला गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसके परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, तो उसे झाड़-फूँक के लिए सपेरों के पास लेकर पहुँचे, लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गई.
सांप के साथ खिलवाड़ करते वक्त कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था. उस वीडियो के वायरल होने पर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.