राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताजा मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से 6 किमी दूर खरखौदा इलाके में सोमवार सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया जिसके झटके दिल्ली तक महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. हालांकि जानकारी के मुताबिक इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
#FLASH Tremors felt in Delhi after earthquake occurred 6 km from Meerut's Kharkhauda in Uttar Pradesh, at 6.28 am
— ANI (@ANI) September 10, 2018
बता दें कि पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में भूकंप के ये दूसरे झटके महसूस किए गए हैं. रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले में मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया और इसके झटके राष्ट्रीय राजधानी में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी.
रविवार को भूकंप चार बजकर 37 मिनट पर आया और जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गयी. भूगर्भ मामलों के जानकार की मानें तो अगर तीव्रता कम हो लेकिन भूकंप का केंद्र धरती की सतह से बहुत नीचे नहीं हो तो भी तबाही का स्तर बड़ा होता है.
जानकारों का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर भूकंप के मामले में संवेदनशील है और ऐसी प्राकृतिक घटना से आप इंकार नहीं कर सकते हैं. लेकिन बचाव के उपाय के जरिए व्यापक नुकसान को कम किया जा सकता है. बता दें कि राजधानी दिल्ली और पूरा एनसीआर फॉल्ट लाइन पर स्थित है.